उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

पूर्व IAS सुशील कराएंगे Local Bodies Elections:CM पुष्कर ने सौंपी उत्तराखण्ड निर्वाचन आयुक्त की कुर्सी:2 महीने में हो सकते हैं चुनाव

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने सचिव के ओहदे से रिटायर हुए IAS अफसर सुशील कुमार को Local Bodies के चुनाव कराने का जिम्मा सौंपते हुए आज उत्तराखंड निर्वाचन आयुक्त के ओहदे पर नियुक्ति दे दी.नगर निगम-पालिका-परिषद के चुनाव 2 महीने के भीतर होने हैं.

सुशील ने आज दोपहर बाद ही दफ्तर पहुँच के कुर्सी और जिम्मा संभाल भी लिया.उन्होंने आयोग के अफसरों के साथ औपचारिक बैठक कर जरूरी जानकारी भी हासिल की.मण्डलायुक्त तथा शासन में कई जिम्मेदारियों को संभाल चुके सुशील को मुख्यमंत्री के करीबियों में शुमार किया जाता है.

चंद्रशेखर भट्ट के रिटायर होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त की कुर्सी पर तमाम पूर्व नौकरशाहों की गहरी नजरें गड़ी हुई थीं.मुख्यमंत्री ने सुशील पर भरोसा जताना बेहतर समझा. सुशील को इसके बाद प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव कराने की जिम्मेदारी भी निभानी है.वह मूल रूप से PCS Cadre से थे.उनको IAS Cadre मिला तो साल-2005 का बैच मिला था.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button