उत्तराखंडदेशयूथस्पोर्ट्स

पेरिस ओलिम्पियन सूरज-परमजीत-अंकिता को CM पुष्कर के हाथों 50-50 लाख का ईनाम:बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन को भी गैर मौजूदगी में 50 लाख का चेक:7 करोड़ से अधिक बांटे:खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए TOPS की तर्ज पर TIPS का ऐलान

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस पर पेरिस ओलंपिक-2024 में देश का प्रतिनिधित्व कर के लौटे उत्तराखंड के एथलीट परमजीत सिंह बिष्ट, सूरज पंवार, अंकिता ध्यानी और लक्ष्य सेन को 50 – 50 लाख रूपये के चेक प्रदान किए। लक्ष्य मौजूद नहीं थे.उनकी तरफ से उत्तराखंड बैडमिन्टन संघ के राकेश डोभाल ने चेक को ग्रहण किया.

CM ने समारोह में ही राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के एकाउंट में रिमोट बटन दबा के सीधे उनके हिस्से की इनामी राशि डाल दी.38वें राष्ट्रीय खेल की वेबसाइट का लोकार्पण भी किया। CM ने 7 करोड़ रूपये से अधिक की ईनामी राशि खिलाड़ियों के बैंक एकाउंट में डाली.परेड मैदान पर Multi Purpose हॉल में राज्य के खिलाड़ियों के पंजीकरण एवं उपलब्धियों को दर्ज करने के लिए UKSRS पोर्टल भी लांच भी किया गया। उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के 3900 (1950 बालक एवं 1950 बालिकाएं) खिलाड़ियों को DBT के माध्यम से कुल 58 लाख 50 हज़ार रूपये की छात्रवृत्ति बांटी।

मुख्यमंत्री ने 269 राष्ट्रीय, 58 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं 65 प्रशिक्षक को DBT के एरिये आज 7 करोड़ 4 लाख रूपये बांटे.उन्होंने इस दौरान घोषणा की कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में छात्रों के लिए खेल गतिविधियों से जुड़ी स्नातक कक्षाओं को भी प्रारंभ किया जाएगा। इसको निर्माणाधीन खेल विश्वविद्यालय के साथ जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयनित 2600 खिलाड़ियों में से 10 प्रतिशत को उनके प्रदर्शन के आधार पर चयनित कर विशेष प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के टारगेट ओलम्पिक पोडियम योजना (Tops) की भांति राज्य सरकार भी टारगेट इंटरनेशनल पोडियम योजना (Tips) संचालित करेगी। उत्तराखण्ड राज्य के खिलाड़ियों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित करने में इससे सहायता प्राप्त होगी। मेजर ध्यानचंद के खेल और हॉकी के क्षेत्र में दिए गए योगदान को अभूतपूर्व करार देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जिन खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक तक का सफर तय किया है, उनकी ये अभी शुरुआत है.वे भविष्य में देश के लिए पदक जीतेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित रहे हैं। हर खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के लिए वह निरंतर उनसे संवाद करते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में खेल के लिए मजबूत आधार तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में नई खेल नीति लागू की गई है। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सरकारी नौकरियों में प्रमोशन देने की शुरुआत की गई है। प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए विधेयक भी पास कर दिया गया है। मुख्यमंत्री खेल विकास निधि में 100 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।  खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के लिए खेल किट खरीदने के लिए दी जाने वाली धनराशि को 3 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रूपये किया गया है। खेल कोटे को फिर से लागू कर दिया है। खेल अवस्थापनाओं को भी मजबूत किया जा रहा है।

PSD ने कहा कि राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त हो रहा है। ये राज्य के लिए बड़ा अवसर है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी के लिए सारी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। इस अवसर पर विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा, निदेशक (खेल) जितेंद्र सोनकर भी मौजूद थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button