
Chetan Gurung
DGP अभिनव कुमार ने आज PHQ में मातहत अफसरों को बैठक में कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और इज्जत-सम्मान को कायम रखना पुलिस की Top Priority है.इसमें कोई समझौता नहीं किया जाएगा.कोई लापरवाही-कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.CM पुष्कर सिंह धामी ने महिला सुरक्षा और सम्मान को शीर्ष प्राथमिकता देने की हिदायत पुलिस को दी है.
DGP अभिनव कुमार
———————-
महिला सुरक्षा के बाबत State Police Chief अभिनव ने आज महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम और इसके जिम्मेदारों पर ठोस-कड़ी तथा अधिक प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया.इसके लिए ठोस Action Plan तैयार करने का फैसला किया गया.उन्होंने कहा कि ये ऐसा जुर्म है, जिस पर किसी भी किस्म की और छोटी से छोटी कोताही-लापरवाही पर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.नारी सम्मान-सुरक्षा के मामले में कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.
DIG P Renuka Devi
—————
DGP ने DIG (Law and Order) P रेणुका, देवी की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन महिला सुरक्षा की बाबत कर दिया। यह समिति प्रदेश में महिला अपराध की प्रकृति, अपराध दर, संवदेनशील क्षेत्रों को चिह्नित करने, महिला अपराधों की रिपोर्टिंग, अन्वेषण एवं न्यायालय में निस्तारण की स्थिति, अपराध पीड़िताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली सहायता और सेवाओं के बारे में जानकारी ले कर रिपोर्ट तैयार करेगी.
समिति महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस कार्यवाही, समाज में महिला अपराधों के प्रति जागरूकता, अपराधों के नियंत्रण के लिए हर जिले में बुनियादी संसाधनों-मानव संसाधनों की आवश्यकता पर भी व्यापक अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को पेश करेगी.