
Chetan Gurung
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (Ret) गुरमीत सिंह ने उत्तराखंड आन्दोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फ़ीसदी आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वीकृति प्रदान करने पर राज्यपाल का आभार जताया और ख़ुशी जताई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे सदैव सम्मानीय रहे हैं। सरकार उनकी सुविधाओं को शीर्ष प्राथमिकता देती है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य आन्दोलनकारियों एवं उनके सभी आश्रित पात्रों के लिए सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया था. इसका विधेयक विधानसभा में पारित कर राज्यपाल को भेजा गया था. उन्होंने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। इसके साथ ही राज्य आन्दोलनकारियों की एक बड़ी लम्बित मांग की भी पूर्ति हुई है।
PSD ने कहा कि हमने राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने के साथ ही राज्य आन्दोलनकारियों की मृत्यु के पश्चात् उनके आश्रितों को भी पेंशन देने का निर्णय लिया है।