Paris ओलिम्पिक में जलवा बिखेर के लौटे लक्ष्य सेन के इस्तकबाल को Graphic Era में उमड़े सहपाठी:विवि के Chairman Dr कमल घनशाला ने 25 लाख के ईनाम से नवाजा:विवि के 4 अन्य Students भी Paris Olympic में उतरे
लक्ष्य ने कहा,`जल्दबाजी में गलतियां हुई-वही हार की वजह रही

Chetan Gurung
Paris ओलम्पिक में सेमीफाइनल खेल के ये सम्मान हासिल करने वाले पहले Indian शटलर लक्ष्य सेन का आज अपने विश्वविद्यालय Graphic Era पहुँचने पर शानदार अभिनन्दन के साथ जबरदस्त इस्तकबाल किया गया.विवि समूह के Chairman डॉ कमल घनशाला ने लक्ष्य को 25 लाख रुपये के पुरस्कार से नवाजा। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के छात्र लक्ष्य ने पदक से चूकने की वजह जल्दबाजी में हुई अपनी गलतियों को बताया।
लक्ष्य को 25 लाख रूपये का चेक देते Graphic Era के Chairman डॉ कमल घनशाला और VCP राखी घनशाला:साथ में लक्ष्य के माता-पिता हैं
———————–
ग्राफिक एरा के MBA के छात्र लक्ष्य अपने परिवार के साथ अपने विश्वविद्यालय पहुंचे। Sunday के बावजूद देश और दुनिया के बेहतरीन बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य के स्वागत के लिए शिक्षक और छात्र-छात्राएं भारी तादाद में उमड़े.सिल्वर जुबली कंवेंशन सेंटर पहुंचने पर लक्ष्य का ढोल-नगाड़ों और फूलों की बारिश से भव्य स्वागत किया गया।
अभिनंदन समारोह में लक्ष्य ने कहा कि सेमी फाइनल की शुरुआत में वह अच्छा खेल रहे थे. उनके जीतने के अवसर भी थे.बस वह कुछ गलतियां कर बैठे.उसी की वजह से मैच हाथ से निकल गया। उन्होंने देश में खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए हर स्तर पर समर्थन देने की पैरवी करते हुए कहा कि केवल बड़े मुकाबलों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे स्तर से ये करना होगा।
Top शटलर ने कहा कि पेरिस ओलम्पिक से उन्हें जो अनुभव मिला है, उसका लाभ उन्हें भविष्य में होने वाले मुकाबलों में मिलेगा। Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ घनशाला ने कहा कि ओलम्पिक खेलों में पहली बार पुरुष एकल के अंतिम-4 तक पहुंच कर इतिहास रचने वाले शटलर लक्ष्य देश और ग्राफिक एरा का गौरव है। लक्ष्य ने अपने सामर्थ्य, कौशल और जुनून से पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया है। महज 23 साल की उम्र में वह बड़े से बड़े खिलाड़ी को मात दे रहे हैं। आने वाले समय में वह बैडमिन्टन की दुनिया में शीर्ष पर होंगे और एक के बाद एक कई Gold जीतेंगे। ग्राफिक एरा उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने खुशी जाहिर की कि इस बार ओलम्पिक खेलों में ग्राफिक एरा के 5 छात्र-छात्राएं देश की ओर से खेले।
डॉ कमल घनशाला और ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने लक्ष्य को 25 लाख रुपये का चेक भेंट करने के साथ ही फूलों और शॉल से उनका अभिनंदन किया। लक्ष्य ने शिक्षकों और बच्चों के साथ सेल्फी भी ली। समारोह में लक्ष्य की माता निर्मला धीरेंद्र सेन और पिता DK सेन भी मौजूद थे। समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला भी मौजूद रहे।