अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षास्पोर्ट्स

उत्तराखंड के लाल-Graphic Era Student लक्ष्य ने भारत को बैडमिन्टन में Olympic Gold की जगाई उम्मीद:QF में Chou Tin को दी शिकस्त

दमदार स्मैश-तिलस्मी नेटप्ले-Court Coverage से प्रतिद्वंद्वी को जम के छकाया

Chetan Gurung

उत्तराखंड के लाल और युवा लक्ष्य सेन ने आज Paris Olympic में चीनी ताइपे के चाऊ टिन को 19-21,21-15,21-12 से शिकस्त दे के Gold Medal की तरफ एक कदम और बढ़ा लिया.दुनिया के सबसे बड़े खेल प्रतियोगिता के सेमी फाइनल में पहली बार किसी भारतीय ने जगह बनाई.CM पुष्कर सिंह धामी ने शानदार उपलब्धि पर लक्ष्य को बधाई देने के साथ ही कहा कि वह देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने में जरूर कामयाब रहेंगे.Graphic Era विवि में अपने सहपाठी लक्ष्य के मैच को विशाल Screen पर Live देखने के लिए सैकड़ों Students और स्टाफ ऑडिटोरियम में जमा हुए और मैच का भरपूर लुत्फ़ उठाया.

CM पुष्कर सिंह धामी ने शानदार प्रदर्शन पर लक्ष्य सेन को बधाई दी

———————

डॉ कमल घनशाला (Chairman-GEGI)

————–

लक्ष्य ने बिना किसी तनाव और दबाव को जाहिर किए एक से एक बेहतरीन स्मैश-बैक हैण्ड स्ट्रोक-गजब के नेट प्ले-ड्राप और डाउन दी लाईन खेल से चीनी ताइपे के प्रतिद्वंद्वी को पहला गेम नजदीकी संघर्ष में गंवाने के बाद दूसरे और निर्णायक तीसरे गेम में बिल्कुल उबरने नहीं दिया.लक्ष्य के तीसरे गेम में बैक कोर्ट से मारे गए एक स्मैश ने अपने जमाने के धुरंधर प्रकाश पादुकोण को भी हैरान कर दिया.लक्ष्य के खेल में आत्म विश्वास भरपूर दिखाई दिया.

Graphic Era में मैच के दौरान हर लक्ष्य के हर अंक पर जम के तालियाँ बजती रहीं.मैच के बाद सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी.Graphic Era ग्रुप के Chairman डॉ कमल घनशाला ने कहा कि लक्ष्य देश की उम्मीदों के अनुरूप ही पेरिस में अद्भुत खेल और जलवा दिखा रहे हैं.उन्होंने कहा कि उनके विवि के 5 खिलाड़ी पेरिस ओलिम्पिक में खेल रहे हैं.ये विवि और उत्तराखंड के लिए सम्मान और गर्व का विषय है.

CM पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्य को सेमीफाइनल में पहुँचने की बधाई देते हुए कहा कि वह प्रतिभा और कौशल से भरपूर हैं.उनका ये प्रदर्शन उत्तराखंड और देश के युवाओं को खेलों के प्रति और आकर्षित करेगा.उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है.उनको तलाश के निखारने की जरूरत भर है.सरकार इस कार्य को लगातार अंजाम दे रही है.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button