
मंगलवार (23 जुलाई) को मौसम बहुत खराब रहने और भारी बारिश के साथ आकाश में बिजली कड़कने की आशंका को देखते हुए देहरादून में 1 से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल (सरकारी-गैर सरकारी) और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे.District Magistrate और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष की तरफ से City Magistrate प्रत्युष सिंह ने इसके आदेश जारी कर दिए.
आदेश के मुताबिक मध्यम से भारी बारिश के चलते कई संवेदनशील जगह पर भू-स्खलन के खतरे रहते हैं.इसके चलते नुक्सान को थामने और कम करने के लिए स्कूल-आंगनवाड़ी केन्द्रों में छुट्टी घोषित की गई.मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को ताकीद की गई है कि वे छुट्टी के आदेश का सख्ती से पालन कराएं.