उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

BJP State Chief महेंद्र भट्ट ने कहा,`बद्रीनाथ क्यों हारे,समीक्षा करेंगे:पहले से कांग्रेस के पास थी सीट-उसने सिर्फ बचाई:मंगलौर में हमारा प्रदर्शन बहुत सुधरा

केदारनाथ By-Elections में कांग्रेस से हिसाब चुकता किया जाएगा:Local Bodies Elections में सबक सिखाएंगे

Chetan Gurung

BJP के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विधानसभा By-Elections नतीजों के बाद कहा कि बद्रीनाथ सीट पर हार की समीक्षा की जाएगी.मंगलौर में हार पर उन्होंने कहा कि जिस सीट पर जमानत बचाना मुश्किल होता था,वहां हमने बहुत शानदार प्रदर्शन किया.केदारनाथ By-Elections में हिसाब बराबर करेंगे.

भट्ट ने पत्रकारों से कहा कि  जो भी वादे सरकार और BJP ने बद्रीनाथ में विकास के बाबत किए हैं, उनको पूरा किया जाएगा.फैजाबाद लोकसभा की अयोध्या विधानसभा में हम जीते हैं और बद्रीनाथ सीट पहले से ही कांग्रेस के पास थी।

उन्होंने  स्वीकार किया कि दोनों उपचुनावों में नतीजे अनुकूल नहीं रहे लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने बहुत निष्ठा से काम किया है. मंगलौर की अवाम का वह आभार प्रकट करते हैं कि जहां हमारी जमानत जब्त होने की स्थिति होती थी वहां हम उन्हे हराने की स्थिति में पहुंच गए हैं। भाजपा जहां थी वही है. कांग्रेस ने मंगलोर की सीट बसपा से छीनी है ।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बद्रीनाथ सीट पर हार गए BJP प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा को ज्वाइन किया था. जनादेश की समीक्षा के बाद जो भी कमी पाई जाएगी उसमें सुधार किया जाएगा। बाहर से आए पार्टी उम्मीदवारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, राजनैतिक दलों से लोग आते रहते हैं। कुछ को टिकट भी दिया जाता है. उनमें कुछ जीत भी जाते हैं-कुछ हार जाते हैं।

भट्ट ने कहा कि उपचुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम थे.हमारे पास तो दोनों सीटें पहले भी नही थी, लेकिन कांग्रेस के लिए जीतना बहुत जरूरी था । कांग्रेस की यह जीत अकेले दम पर नहीं है.UKD, वामपंथी समेत तमाम दलों का समर्थन उसको मिला हुआ था। इसके बावजूद कभी बड़े अंतर से जीतने वाली कांग्रेस मात्र 422 मतों के अंतर से जीत पाई।

उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया कि अयोध्या के बाद बद्रीनाथ हारने के दुष्प्रचार का उसको पाप भोगना पड़ेगा. सच्चाई यह कि फैजाबाद लोकसभा परिणामों में अयोध्या विधानसभा में हम जीते हैं और बद्रीनाथ सीट तो पहले से ही कांग्रेस के पास थी। आने वाले दिनों में निकाय एवं पंचायत चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव सामने हैं.मतदाता कांग्रेस को इन चुनावों में करारा सबक सिखाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button