उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

नौकरशाहों को CM पुष्कर की उलाहना-अल्टीमेटम,`उलझाने के फेर में न रहो,लोगों के काम कैसे हों, उसके जतन करो’:कैंची धाम में सौन्दर्यीकरण की हिदायत

दूरस्थ इलाकों में बिजली बिल सुधार के लिए लगेंगे कैंप

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने नौकरशाहों के रुख पर अपनी नाराजगी के भाव लगातार दिखाते हुए सख्त तेवर अपनाने का सिलसिला कायम रखा है. सोमवार को नैनीताल क्लब में मानसून की तैयारियों की बैठक के दौरान उन्होंने साफ़ लफ्जों में बिना लाग-लपेट के अल्टीमेटम दिया कि लोगों के काम कैसे हों, उस के जतन करें. न कि उनके काम लटकाने और उनको इधर-उधर घुमा के परेशान करने की कोशिश करें. ये न भूलें कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति और हर वर्ग तक पहुंचाना शीर्ष प्राथमिकता है। इसकी खातिर हर महकमे के अफसरों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर ढंग से कार्य करना होगा।

 

लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री लगातार ही शासन और जिलों के अफसरों पर बरस रहे और उनको कसने में जुटे हुए हैं.आज उन्होंने नाराजगी जताई कि अधिकारी बेवजह लोगों के कार्यों को उलझा देते हैं.आइन्दा इसकी शिकायत नहीं आनी चाहिए.अधिकारी को जिम्मेदारी लेनी होगी.सरकार की प्राथमिकता और उद्देश्य आम जन के कार्य जल्द से जल्द करने और बेहतर सुविधा देने की है.

 

बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने नाराजगी प्रकट की कि आए दिन Social Media के जरिये मालूम चलता है कि लोगों के बिजली बिल खपत से ज्यादा आ रहे है। Chief Engineer दूरस्थ क्षेत्रों में बिजली सुधार के कैंप लगा के लोगों की इस शिकायत को दूर करें। आदि कैलाश यात्रा पर दुगुने लोग आ रहे हैं.भविष्य में और अधिक यात्रियों के आने की संभावना है। इसके मद्देनजर सुविधाएं विकसित करनी होंगी। इस बाबत उन्होंने कुमाऊं के आयुक्त दीपक रावत और MD (KMVN) डॉ संदीप तिवारी को जरूरी हिदायत दी.

मुख्यमंत्री ने मानसून से पहले सड़कों का पैच वर्क, चौड़ीकरण कार्य पूरा कर लेने के भी निर्देश दिए। नगर निगम के अधिकारियों को नालियों की साफ- सफाई के कार्य पूरे करने,स्वास्थ्य सेवाओं, बिजली, पानी की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। कैंची धाम में जिला प्रशासन की उन्होंने बेहतर व्यवस्था के लिए संतोष प्रकट किया। जाम की समस्या न होने के लिए उन्होंने व्यवस्था-कर्मचारियों की तारीफ़ करते हुए साल-2025 में होने वाले कैंची धाम मेले से पहले सौंदर्यीकरण और अन्य कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए। भीमताल में पार्किंग बनाने की दरकार जताते हुए उस पर तत्काल कार्य शुरू करने के लिए कहा.

 

भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से पर्यटकों को परेशानी और जाम की स्थिति की तरफ cm का ध्यान आकृष्ट किया.बैठक में APCCF विवेक पांडेय, जिलाधिकारी वंदना सिंह, SSP प्रह्लाद मीणा, विधायक (नैनीताल) सरिता आर्य, Director (जिम कॉर्बेट पार्क) डा धीरज पांडेय,MNA विशाल मिश्रा, DFO TR बीजूलाल और हिमांशु बागड़ी मौजूद थे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button