देश के जाने-माने Top Experts ने एशियाई फिजिक्स ओलंपियाड-24 के लिए भारतीय टीम को ग्राफिक एरा में विशेष ट्रेनिंग प्रदान कर विजेता बनने के लिए तैयार किया।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में प्री डिपार्टर कैंप में देश के अनेक संस्थानों के विशेषज्ञ (IIT-कानपुर के पद्मश्री HC वर्मा, IIT-खड़गपुर के डॉ श्रीकांत दास, बिट्स पिलानी गोवा कैंपस के डॉ AV कुलकर्णी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के डॉ IS भट्टाचार्य) शामिल थे। विशेषज्ञों ने टीम को ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी।
एशियाई फिजिक्स ओलंपियाड की भारतीय टीम में कोटा राजस्थान के राजित गुप्ता, रायपुर छत्तीसगढ़ के रिद्मम केडिया, दिल्ली के आदित्य, ईशान गुप्ता, कार्तिक, हैदराबाद के नरसिम्हा रेड्डी शामिल हैं। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ संजय जसोला ने हरी झंडी दिखाकर टीम को ओलंपियाड के लिए रवाना किया। इस अवसर पर एशियाई फिजिक्स ओलंपियाड के कोआर्डिनेटर डॉ विजय कुमार, डॉ सोनिका शर्मा, डॉ गौरव गौतम, डॉ सुमित पोखरियाल और डॉ अमित राज सिंह मौजूद रहे।