
Chetan Gurung
लोकसभा चुनावों में BJP के लिए घनघोर प्रचार करने के बाद CM पुष्कर सिंह धामी फिर से सरकार के मुखिया के फर्ज को निभाने में शिद्दत से जुटते हुए सोमवार को 4 धाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने Field में उतर गए.वह ऋषिकुल मैदान (हरिद्वार) में संचालित हो रहे पंजीकरण केन्द्र भी पहुंचे और व्यवस्था को परखा.श्रद्धालुओं से व्यवस्थाओं के प्रति विचार जानने की कोशिश की।
मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं को यकीन भले नहीं हो रहा था लेकिन वे बेहद खुश नजर आए.उनके साथ Selfie लेने की इच्छा प्रकट की तो वह पूरी भी हो गई.मुख्यमंत्री ने जरूरत के हिसाब से काउण्टर बढ़ाने,पेयजल, शौचालय के साथ कूलर की व्यवस्था करने और सुरक्षा की खातिर पर्याप्त तादाद में सुरक्षा कर्मी तैनात करने के निर्देश जारी किए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को श्रद्धालुओं के साथ फ्रॉड न होने देने के लिए पूरी सतर्कता बरतने और धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने की हिदायत दी।
चार धाम यात्रा हरिद्वार से ही प्रारंभ होती है। अधिक संख्या के कारण ऑफ लाइन पंजीकरण को कुछ समय के लिए बन्द किया गया था. इसको अब खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य एवं व्यवस्थाएं सामान्य रहने पर ऑफलाइन पंजीकरण संख्या को बढ़ाया जाएगा। सरकार की प्राथमिकता सभी श्रद्धालुओं को धामों के दर्शन करने में सहयोग करना है.मानसून के दौरान जो भी व्यवस्थाएं की जानी होंगी, वह सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से स्वास्थ्य परीक्षण और मौसम का पूर्वानुमान देखने और रजिस्ट्रेशन में मिली तारीख पर ही यात्रा के लिए आने को कहा.उन्होंने चार धाम यात्रा को प्रदेश की Lifeline-आर्थिकी से जुड़ा करार दिया. इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने भी मुख्यमंत्री से चार धाम यात्रा व्यवस्था पर चर्चा की।