Big Breaking::DGP अभिनव on बाबा साहनी Suicide Case,`पुलिस निष्पक्ष-किसी को CBI जांच चाहिए तो ऐतराज नहीं:शासन की मंजूरी होगी तो ये भी हो जाएगी’
पुष्कर सरकार ने हिला डाला `Zuptas’ का दबदबा-उभरती सल्तनत’: कुछ सियासी चेहरे बेचैन! जांच के दायरे में आ सकते हैं अब तक बचे कुछ और नाम!

ChetanGurung
Builder बाबा साहनी आत्महत्या केस में CM पुष्कर सिंह धामी की पुलिस को बिना किसी दबाव और किसी के रसूख में आए बिना जांच के आदेश के बाद अब DGP अभिनव कुमार भी सामने आए हैं.उन्होंने कहा,`उत्तराखंड पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही.फिर भी आरोपी Zuptas (अजय गुप्ता-अनिल गुप्ता) या फिर बाबा के ही परिवार से किसी की इच्छा CBI जाँच कराने की है तो वे लिख के पुलिस को दे सकते हैं.उसको शासन की मंजूरी के बाद CBI को दे दिया जाएगा.
CM पुष्कर सिंह धामी के सख्त रुख से बाबा साहनी आत्महत्या मामले में High Profile लोगों में बेचैनी है
——————————————-
मूल रूप से सहारनपुर के और South Africa में डंका बजा के वहां के राष्ट्रपति जैकब जुमा का ढोल पीट भगोड़े हुए गुप्ता बंधुओं में सबसे बड़े अजय और उनके जीजा अनिल गुप्ता देहरादून के डालनवाला में कर्जन रोड (नेहरु रोड) पर बंगले में रहते हैं.Race Course में रहने वाले बाबा (सतेन्द्र सिंह साहनी) के साथ दोनों Projects पर काम कर रहे थे.बाबा ने आत्महत्या से पहले जो ख़त लिख छोड़ा है, उसमें दोनों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए गए हैं.PM नरेंद्र मोदी और CM पुष्कर सिंह धामी को संबोधित पत्र में उन्होंने अपनी जिंदगी ख़त्म करने के लिए दोनों को जिम्मेदार ठहराया है.इस मामले में UP पुलिस की भूमिका पर भी अंगुली उठाई जा रही है.
हिरासत में आरोपीअजय गुप्ता-अनिल गुप्ता
————————-
अजय-अनिल को CM पुष्कर के सख्त निर्देश के बाद फ़ौरन गिरफ्तार कर लिया गया था.दोनों जेल में हैं.उनकी जमानत की अपील भी मंजूर नहीं हुई.ये भी कहा जा रहा है कि आरोपियों के परिवार वाले CBI जांच चाह रहे हैं.इस पर DGP अभिनव कुमार ने www.chetangurung.in से कहा,`उत्तराखंड पुलिस बहुत अच्छा और बिना किसी दबाव में आए निष्पक्ष ढंग से अपने फर्ज को अंजाम दे रही है.पुलिस को कोई ऐतराज नहीं है अगर जांच फिर भी CBI करती है.गुप्ता या बाबा के परिवार में किसी को भी लगता है कि CBI इस केस की जांच करे तो लिख के उनको दे सकती है.शासन की मंजूरी ले के उनकी मांग को CBI जांच के लिए भेज दिया जाएगा’.
बाबा साहनी की आत्महत्या ने राजधानी में खलबली मचा दी है
————————————–
अभिनव ने कहा,`पुलिस जांच के दायरे में अभी कई नाम आ सकते हैं.जिनके भी नाम Suicide Note में हैं, या किसी तरह भी कोई और नाम जांच के दौरान सामने आता है, उनको पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है’.पुलिस की तेज कार्रवाई और CM पुष्कर के रुख से High Profile Suicide मामले में High Profile और रसूख-रईसों की नींद-होश उड़े हुए हैं.दोनों के या फिर किसी एक के करीबी समझे जा रहे राजनेताओं में भी बेचैनी देखी जा रही है.अभी तो जांच की शुरुआत ही है.आगे और बड़े मगरमच्छ जांच और कानूनी फंदे का शिकार हो सकते हैं.
इस पर हैरानी जताई जा रही है कि अजय गुप्ता को आखिर पुलिस सुरक्षा कैसे और क्यों मिली है?उसको किसी से खतरा है या उससे किसी को खतरा है?उसको उत्तराखंड में खतरा है तो क्यों?ये जरूर है कि अजय गुप्ता का देश की दोनों बड़ी सियासी पार्टियों से जुड़े बड़े लोगों से भी रिश्ते हैं.उनके विमान में सभी मौज लेते रहे हैं.Congress के एक कथित बड़े नेता, जो केंद्र की हर सरकार में मौज काटते हैं, वह बेहद नजदीकियों में शुमार होते हैं.