उत्तराखंडदेशराजनीति

BJP के Frontline Star प्रचारकों में शुमार हुए CM पुष्कर!उत्तराखंड के चुनावों से फारिग होने के बाद दम लेने की फुर्सत नहीं दे रहा High Command:BJP Rulled State के किसी और मुख्यमंत्री से ज्यादा तवज्जो!

आज भी PSD ने सुबह बदायूं तो दोपहर व रात दिल्ली में Road Show-जनसभाओं में गुजारा:अपने समकालीन-उत्तराखंड के बाकी दिग्गजों से बहुत आगे निकले!

Chetan Gurung

BJP में एक से बढ़ के एक दिग्गज और बड़े चेहरों की मौजूदगी के बावजूद उत्तराखंड के युवा CM पुष्कर सिंह धामी को आला कमान लगातार और रोज ही सुबह से ले के रात तक Top Star प्रचारक तमाम लोकसभा सीटों पर इस्तेमाल कर रहा है.BJP rulled किसी और राज्य के मुख्यमंत्रियों से ज्यादा तरजीह PSD को मिल रही है.हकीकत ये है कि जो विश्वास आला कमान और मोदी-शाह इस लोकसभा चुनाव में पुष्कर पर जमा रहे हैं, उसको अर्जित करने में उत्तराखंड के पूर्व के एक भी CM कभी सफल नहीं रहे.

दिल्ली से ले के UP के बदायूं तक पार्टी प्रत्याशियों के लिए रोड शो-जनसभाओं में व्यस्त रहे CM पुष्कर सिंह धामी

————————————————————-

आज भी मुख्यमंत्री पुष्कर ने सुबह बदायूं (UP) में प्रत्याशी दुर्विजय सिंह के लिए रोड शो किया और लोगों से वोट-समर्थन देने की गुजारिश की.शो में जम के लोग जुटे.यहाँ कुछ घंटे पार्टी के लिए चुनाव प्रचार के बाद वह दिल्ली पहुँच गए.यहाँ पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली से BJP के प्रत्याशियों के लिए Road Show निकालने के साथ ही जनसभाओं को संबोधित किया.इस बात पर ताज्जुब जताया जा सकता है कि उनकी जनसभाओं में बड़ी तादाद में लोग जुट रहे.रोड शो भी पैक जा रहे.

लोकसभा चुनावों में बाहरी मुख्यमंत्री को इतनी तरजीह कभी नहीं मिली है.PSD ने आज बदायूं से फारिग हो के पूर्वी दिल्ली में हर्ष मल्होत्रा के लिए और पश्चिमी दिल्ली सीट से कमलजीत कौर सहरावत के लिए प्रचार किया.रोड शो और जनसभा की.दोनों जगह उन्होंने कहा कि दिल्ली दिल वालों की है और यहाँ के लोगों का दिल PM नरेंद्र मोदी के लिए ही धड़कता है.

पुष्कर ने दोनों जगह लोगों से कहा कि हर तबके के विकास की बात हो या फिर कठोर निर्णय लेने का दम,भरोसा सिर्फ मोदी पर किया जा रहा है.तेज धूप और गर्मी में इस कदर लगातार सफ़र-रोड शो और जनसभाएं सुबह-दिन-शाम या रात को करना आसान नहीं है.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इसको सहज ढंग से अंजाम देते नजर आ रहे हैं.इससे मोदी और HM अमित शाह के साथ ही पूरे आला कमान का उन पर यकीन और बढ़ गया लग रहा.

PSD की Duty और तमाम राज्यों के दौरों में बेहिसाब इजाफा किया जाना इसकी नजीर है.इतना तो साफ़ है कि मौजूदा चुनावों में उत्तराखंड के CM को अभी फुरसत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही.अभी 5 phase के चुनाव होने हैं.उनकी लोकप्रियता और अविवादित अंदाज में दिए जाने वाले भाषण कला और प्रतिभा का दोहन करने से आला कमान शायद ही चूकेगा.

सभी आला नेताओं और सूरमाओं के अपने ही चुनाव में व्यस्त होने और नए CMs या स्थापित समझे जाने वाले पार्टी के दिग्गजों में अवाम की नब्ज पकड़ने का हुनर न होने या कम होने के चलते पुष्कर इस चुनाव में बेहद तेजी से पार्टी के अग्रिम पंक्ति के सितारा प्रचारक बन के उभरे हैं.मोदी-शाह-योगी आदित्यनाथ के बाद उनका इस्तेमाल पार्टी सबसे ज्यादा कर रही है.

इतनी दौड़-धूप के लिए ऊर्जा बटोरना भी हर किसी के बूते से बाहर है.ये नहीं चूलना चाहिए कि इन दिंनों देश के अधिकांश हिस्से आग की भट्टी की तरह तप रहे हैं.लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पुष्कर का कद-वजूद संगठन और आला कमान के सामने लगातार बहुत बड़ा और भारी होता दिख रहा है.वह अपने समकालीन और राज्य तथा देश भर में भी तमाम पार्टी दिग्गजों के मुकाबले बढ़त लिए हुए दिख रहे.

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button