अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशमनोरंजनयूथशिक्षा

विदेशी Students की मोहक प्रस्तुतियों ने झुमा डाला: International Fusion Gala in Graphic Era

अफ्रीकी देशों की संस्कृति की शानदार प्रस्तुति ने जमाया रंग

Students ने Graphic Era विवि में International Fusion Gala के दौरान अपनी शानदार प्रस्तुतियों से अनेक देशों की संस्कृति की खूबसूरत झलक दिखा के दिल जीता। अफ्रीकी देशों की संस्कृति ख़ास तौर पर नजर आई.

जानदार पेशकशों के चलते इंटरनेशनल फ्यूज़न गाला में विभिन्न देशों की संस्कृति को करीब और ढंग से जानने का मौका मिला। युगांडा, जांबिया, साउथ सुडान, जिंबॉब्वे, लाइबेरिया, साउथ अफ्रीका और तंजानिया के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Cultural Eve में कैमिला, युगांडम, जांबियन कल्चर और सेलेस्टे के डांस ने शाम को और भी रंगीन बना दिया। आब्रे, लौंटाना, हिबा और जोसली टूमी के गीतों ने दर्शकों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। विदेशी छात्र-छात्राएं पारंपरिक पोशाकों में झूमते और थिरकते नजर आए।

कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक ऑडिटोरियम में किया गया। आयोजन इंटरनेशनल अफेयर्स डिपार्टमेंट ने किया। डीन (इंटरनेशनल अफेयर्स) डॉ. D R गंगोडकर, अन्य पदाधिकारी और शिक्षक-शिक्षिकाएं भी आयोजन का लुत्फ़ उठाने वालों में शामिल रहे.

 

Related Articles

Back to top button