
Chetan Gurung
चम्पावत के विख्यात और आस्था से भरपूर पूर्णा गिरी मेले को भी सरकार भव्य आकार-सूरत देगी.आज CM पुष्कर सिंह धामी ने NHPC (बनबसा) में इस मेले से जुड़ी समीक्षा बैठक में तमाम बड़े ऐलान किए। शारदा और बूम घाट पर नियमित रूप से खूबसूरत और भव्य आरती की व्यवस्था करने और मुंडन कराने पर कम से कम शुल्क लेने के निर्देश दिए.Sharada Riverfront Development के शारदा कॉरिडोर के निर्माण पर भी निर्णय हुआ.
मुख्यमंत्री ने मां पूर्णागिरी मेले के संबंध में विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो। ये सुनिश्चित किया जाए कि मेले से श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर जाएं। जिला पंचायत को मेले में मुंडन शुल्क कम से कम करने की हिदायत देते हुए नाराजगी जताई.बनबसा कैनाल क्षेत्र में 1 हज़ार लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि स्थानीय लोगों, मंदिर समिति एवं प्रशासन के सहयोग से शारदा एवं बूम घाट में नियमित रुप से भव्य शारदा आरती का आयोजन हो। श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक तादाद में इस आरती से जोड़ें। शारदा कॉरिडोर के निर्माण की जिम्मेदारी UIDB को दी गई है। ये भी ताकीद की गई कि महकमे मेला क्षेत्र में स्थाई व्यवस्थाओं को प्रथमिकता दें। श्रद्धालुओं की सुविधा अनुसार पैदल मार्गो पर स्वाथ्य शिविरों, डॉक्टरों की तैनाती, दवाईयों,पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो।
CM ने कहा कि पूर्णगिरी क्षेत्र के लिए अतिरिक्त पेयजल योजना बनें.पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था हो। मार्गों पर पुलिस की अस्थाई चौकी एवं खोया-पाया केंद्र की व्यवस्था हो। हाई मास्क लाइट, सौर ऊर्जा लाइट, स्ट्रीट लाइट लगाई जाए.ये भी योजना बनाएं कि श्रद्धालु अधिक से अधिक दिनों तक क्षेत्र में रुके.आस-पास के पर्यटक स्थलों का दीदार करें.
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मेले में स्थानीय उत्पादों की उपलब्धता होनी चाहिए.स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़े जाने पर भी विचार किया जाए.पहले से स्वीकृत दो मोबाइल टावरों को शीघ्र लगवाया जाए.अध्यक्ष (जिला पंचायत) ज्योति राय, दायित्वधारी डॉ. अनिल डब्बू, पूर्णागिरी मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, सचिव R मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, DFO आरसी कांडपाल, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, CDO संजय सिंह, GM (NHPC) राजिल व्यास भी बैठक में मौजूद रहे।