उत्तराखंडदेशयूथशिक्षा

Foundation Day Celebration!!`Top Professional बनें लेकिन बेहतरीन इंसान बनना अधिक जरूरी’-Graphic Era Hill University VC राखी घनशाला:विवि का 14वें साल में धूमधाम से प्रवेश

Students में लोगों के दुःख-दर्द का अहसास होने का गुण जरूरी:खूबसूरत रंगारंग पेशकशों ने स्थापना दिवस समारोह में भरे रंग

Chetan Gurung   

देश में उच्च और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से छलांग लगाते हुए Graphic Era Hill University ने अपनी स्थापना के 14वें साल में प्रवेश किया तो इसको धूमधाम से Celebrate करने में विवि के आला अफसरों से ले के Students तक कोई भी पीछे नहीं रहा.इस मौके पर Graphic Era Group of Institutions की Vice Chairperson राखी घनशाला ने Students से कहा कि Top Professional बनना लक्ष्य होना चाहिए लेकिन बेहतरीन इंसान बनना उससे अधिक जरूरी है.

उन्होंने कहा कि समाज और अपने क्षेत्र के विकास में योगदान देना असल कामयाबी है। स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन के बाद अपने संदेश में राखी ने कहा कि ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी का सफर कामयाबियों से सज्जित रहा है। छात्र-छात्राओं का 83 लाख रुपये सालाना से अधिक के पैकेज तक पहुंचना उस कठिन परिश्रम और लगन को नुमांया करता है, जो इस सफर के दौरान पूरी टीम ने मिलकर की है।

GEGI की VC ने कहा कि विवि की दुनिया की सबसे नई तकनीकों से जुड़ी प्रयोगशालाएं, विश्व स्तरीय फैकल्टी और यहां का माहौल लगातार आगे बढ़ने तथा कुछ नया करने की प्रेरणा देता है। कोविड काल में ग्राफिक एरा प्रबंधन जान जोखिम में डालकर भी दूसरों की मदद करने से पीछे नहीं हटा. 50 हजार से अधिक लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए उनके पास खाद्यान्न पहुंचाया.राज्य में आपदा की हर घड़ी में ग्राफिक एरा ने सबसे पहले आगे आकर पीड़ित के जख्मों पर मरहम रखने का कार्य किया है।

VC राखी ने कहा कि विवि के इन क़दमों के पीछे  छात्र-छात्राओं में दूसरों के दुख दर्द का अहसास और मदद का जज्बा पैदा करने की कोशिश अहम कारण है.आज दुनिया के 40 से अधिक देशों में ग्राफिक एरा के Alumni कुशल प्रोफेशनल और बेहतरीन इंसान के रूप में अपनी पहचान इसीलिए बना पा रहे हैं. पिछले दस वर्षों में विशिष्ट कार्यों के लिए डॉ सुभाष गुप्ता, डॉ दिब्यहश बोरदोलोई, डॉ महेश मनचंदा, डॉ अजय शर्मा, डॉ विजय कुमार, डॉ दीपक खोलिया, डॉ बिंदु अग्रवाल, डॉ स्वेता चौहान समेत 68 शिक्षकों और कर्मचारियों को उन्होंने समारोह में सम्मानित किया।

Pro VC डॉ R गौरी ने कहा कि विश्वविद्यालय के खुशियों से भरे इस सफर में कई संघर्ष भी शामिल हैं। सफलताओं में शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राओं ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। विश्वविद्यालय की उपलब्धियों में शोध पत्र, पेटेंट, ओलम्पियाड, रक्तदान, दैवी आपदाओं के समय चलाए गए अभियान और सांस्कृतिक उपलब्धियां शामिल हैं। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि Graphic Era Group के Chairman डॉ कमल घनशाला की करिश्माई Leadership,नई पहलों और विकास को पहली प्राथमिकता देने के साथ ही खुद Class लेने का गुण सभी को लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

समारोह में प्रज्ञा थपलियाल, अतुल्य भट्ट, अदिति उनियाल, राज कुंवर की टीम `देवस्थली’ ने गढ़वाली नृत्य, सृष्टि धस्माना, दीपक जदली व प्रयांशु कुंवर ने गीत, प्रतिभा ने शास्त्रीय नृत्य, विश्वास ने फ्लूट बॉक्सिंग की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। कुलपति डॉ संजय जसोला के संदेश के साथ विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर एक फिल्म दिखाई गई।

राखी घनशाला ने मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के News Letter `ग्राफिक इन्साइट’ का लोकार्पण किया। संचालन नुपुर दुबे ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अरविंद धर, डीन एग्रीकल्चर डॉ मुकेश कुमार नौटियाल के साथ ही विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button