उत्तराखंडदेशराजनीति

चुनावी दौड़-धूप में भरपूर Busy CM पुष्कर:सुबह राजनाथ के साथ Nomination में लखनऊ रहे-दोपहर बरेली में गंगवार के लिए किया प्रचार:कहा,`PM मोदी-CM योगी की जोड़ी कर रही कमाल:UP को उत्कृष्ट-उत्तम बनाया’

घमंडिया गैंग के `एक राष्ट्र-एक चुनाव’ के विरोध की पीछे स्वार्थ

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से भले फुर्सत मिल गई लेकिन उनकी Demand UP में भी खूब है.रक्षा मंत्री और पार्टी के दिग्गजों में शुमार राजनाथ सिंह के साथ आज सुबह वह उनके Nomination में लखनऊ में मौजूद रहे.दोपहर उनकी मौजूदगी बरेली में थी.वहां BJP प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के लिए उन्होंने प्रचार किया और वोट मांगे.उन्होंने PM नरेन्द्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ की कि दोनों की जुगलबंदी से UP उत्कृष्ट और उत्तम प्रदेश हो गया है.

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान उनका चुनाव प्रचार भी किया

————————————————————————–

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की Duty पार्टी आला कमान ने कई राज्यों में लगाईं है.तेलंगाना वह हो के आ चुके हैं.UP के साथ ही दिल्ली-पश्चिम बंगाल-सिक्किम-हिमाचल प्रदेश और अन्य कई राज्यों में उनको Star प्रचारक के तौर पर बुलाया गया है.उनकी भाषण शैली और लोकप्रियता का इस्तेमाल आला कमान भरपूर कर रहा है.पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ के नामांकन में भी उनकी मौजूदगी रही.

बरेली में BJP प्रत्याशी गंगवार के प्रचार के लिए पहुंचे CM PSD का विशाल फूल माला से स्वागत किया गया


वहां से फारिग होने के बाद वह बरेली पहुंचे.यहाँ उन्होंने गंगवार के लिए जनसभा में भाषण दिए.उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कई ऐसे कठोर निर्णय लिए हैं, जिन्हें पूर्व की सरकारों ने इच्छाशक्ति की कमी और वोटबैंक की राजनीति के कारण कभी लागू नहीं होने दिया.उम्मीद है कि बरेली लोकसभा निश्चित ही ज्यादा से ज्यादा मतदान कर मोदी को तीसरी बार PM बनाने में अहम भूमिका निभाएगा.मोदी की अगुवाई में देश भर में एक ही क़ानून लागू होगा.बरेली से कुमाऊं के विभिन्न हिस्सों के लिए Road Connectivity सुगम हुई है.

PSD ने कहा कि ये चुनाव भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने के लिए भी है। तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार को हराने-परिवारवादी कांग्रेस और अपराधवादी समाजवादी पार्टी मुक्त भारत बनाने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

CM ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन की ओर अग्रसर है. योगी की अगुवाई में उत्तरप्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन बनने की दिशा में आगे जा रही है.प्रधानमंत्री ने सही कहा है “कांग्रेस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी”। विपक्ष के लोग पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने की बात करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने से हज़ारों करोड़ का आर्थिक भार पड़ता है। आचार संहिता और चुनावी कार्यों की वजह से विकास प्रभावित होता है। घमंडिया गैंग सिर्फ अपने फायदे के लिए “एक राष्ट्र-एक चुनाव” का भी विरोध कर रहा है। उनके साथ मंत्री जितिन प्रसाद, UP के  मंत्री डॉ. अरुण कुमार, कपिल देव अग्रवाल, लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार, बरेली मेयर उमेश गौतम भी थे.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button