
Chetan Gurung
मतदान के दिन (19 अप्रैल) चुनाव आयोग की हिदायत पर स्वास्थ्य-बिजली-पानी और सड़कों से जुड़े PWD महकमे सेवाएँ देने के लिए Alert मोड में रहेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ.BVRC पुरुषोत्तम ने गुरुवार को सचिवालय में आवश्यक सेवा से जुड़े समस्त विभागों एवं एजेंसियों के साथ बैठक के दौरान इसके निर्देश दिए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान समाप्ति तक सभी अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी को सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी. विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति से जुड़े विभाग सभी मतदान केंद्रों पर अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को निर्बाध रखेंगे.PWD के जिम्मे मतदान पार्टियों के गंतव्यों तक सुरक्षित वापसी होने तक सभी राजमार्गों, सड़कों, संपर्क मार्गों पर लैंड स्लाइड या अन्य किसी भी बाधा पर नजर रखना होगा.
बैठक में अपर निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास समेत समेत विविन्न विभागों एवं केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।
——————–
——खुले रहेंगे उत्तराखण्ड में अस्पताल———
चिकित्सा और स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी कर कहा कि लोगों को मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी.ये आदेश इसलिए अहम है कि मतदान के लिए प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है.स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की सुविधाओं के लिए मतदान के दिन मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खुले रखने का फैसला किया है।
डॉ R राजेश ने कहा कि ये भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ड्यूटी के साथ ही डॉक्टर और अन्य स्टाफ अपना वोट भी डाल सकेंगे.चिकित्सालयों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान के लिए समय दिया जाएगा।
चिकित्सा और स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सभी कर्मचारी मतदान करें, इसके लिए चिकित्सा अधीक्षक या नियंत्रक अधिकारी की ओर से कर्मचारियों के मतदान को लेकर रोटेशन तैयार किया जाएगा।