
Chetan Gurung
उत्तराखंड के पहाड़ी शहरों-इलाकों में हवाई सेवा क्षेत्र में चीन-नेपाल से सटा पिथौरागढ़ नए Hot Destination के तौर पर स्थपित हो रहा.आज CM पुष्कर सिंह धामी ने सोर घाटी-दिल्ली के लिए भी सीधी उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाई. Virtual उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि सरकार ने आंतरिक सुरक्षा के तौर पर बेहद संवेदनशील सरहदी जिले की लंबे समय से चली आ रही दिल्ली-देहरादून विमान सेवा मांग पूरी हो गई.उत्तराखंड को लगातार नई उड़ान सेवाओं की सौगातों के लिए अपनी दौड़-धूप और उसमें कामयाबियों से मुख्यमंत्री को उड़ान पुरुष-नायक भी कहा जाने लगा है.
CM पुष्कर ने कहा कि विमान के संचालन से पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी मजबूत होने के साथ ही सीमांत जिला एवं देश की राजधानी से सीधा Connect हो गया.By Road-Train से दिल्ली-पिथौरागढ़ की परिवहन सेवा 12 से 15 घंटे की थी.सीधी विमान सेवा के शुरु होने से यात्रियों को सुविधा होगी.समय की बचत भी होगी। राज्य में और खास तौर पर पिथौरागढ़ को अधिक से अधिक विमान सेवा से जोड़ने के लिए CM रात-दिन जुटे हुए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन और विमान सेवा (हेलिकॉप्टर पहले से उड़ रहे) बेहतर होने से पिथौरागढ़ में पर्यटकों की आवाजाही में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। ये खूबसूरत शहर अब पहाड़ी इलाकों में सबसे अधिक Hot Destination बनने की दिशा में अग्रसर है.
आदि कैलाश यात्रा को PM नरेंद्र मोदी ने दुनिया की नज़रों में ला दिया है.केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवा का विस्तार हो रही है। एलायंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयर पोर्ट के लिए अप्रैल से नियमित सेवा देगा.इसका किराया लगभग ₹ 7000 होगा.
पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा में करीब 1 घंटा लगेगा। अलबत्ता,Fixed किराया अधिक माना जा रहा है.Virtual उद्घाटन के अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, अपर सचिव सी. रविशंकर, स्टेशन मैनेजर अलाईनस एयर आरती शर्मा भी उपस्थित रहे।