उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

CM Pushkar in बागेश्वर:विकास योजनाओं की बारीकी से थाह ली:महकमों को सख्त हिदायत:जनकल्याण से जुड़ी योजनाएँ लोगों तक पहुंचाने के निर्देश

लाल चावल-हल्दी को Solid Market उपलब्ध कराया जाएगा

Chetan Gurung

बागेश्वर में आज CM पुष्कर सिंह धामी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में तमाम महकमों की योजनाओं और उनमें हो रही प्रगति की बारीकी संग समीक्षा कर कई अहम हिदायतें दीं। प्रबुद्ध लोगों और राज्य आंदोलनकारियों-महिला संगठनों के साथ संवाद भी किया। लोगों पर फूल बरसाए और उनके ऊपर भी लोगों,खास तौर पर महिलाओं ने खूब फूल बरसाए। मुख्यमंत्री ने कहा की लोगों के महत्वपूर्ण सुझावों को सरकार की नीतियों में शामिल किया जाएगा।

 

उन्होंने PWD-शिक्षा, PMGSY- जल संस्थान, विद्युत, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि एवं उद्यान की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की Report लेने के दौरान साफ हिदायत दी कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचना चाहिए।

उन्होंने चेताया कि किसी भी विभाग में लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाएँ निरंतर सुचारू रहें। जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। बागेश्वर को उन्होंने पर्यटन, प्राकृतिक संसाधन, सांस्कृतिक धरोहर और कृषि आधारित आर्थिक गतिविधियों के विकास की अपार संभावनाओं से भरपूर करार देते हुए  साहसिक पर्यटन के नए स्थलों को तलाशने और Winter Tourism के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने को निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कृषि एवं उद्यान विभाग को लाल चावल, अदरक, हल्दी जैसी स्थानीय फसलों के लिए मजबूत बाज़ार उपलब्ध कराने को कहा। शहद उत्पादन को Mission Mode में बढ़ाने तथा एप्पल-कीवी जैसी उच्च मूल्य वाली फसलों को आधुनिक तकनीक व मार्केट लिंक से जोड़ने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को जागरूकता शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के लिए कहा गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब पेंशन राशि प्रत्येक माह की 5 तारीख को समय पर खातों में भेजी जा रही है। पहले इसमें तीन माह तक लग जाते थे। DM आकांक्षा कोंडे सहित सभी विभागाध्यक्षों ने बैठक में बागेश्वर में संचालित प्रमुख विकास योजनाओं, उपलब्धियों एवं प्रगति पर प्रस्तुतीकरण दिया। बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त ताइक्वांडो खिलाड़ियों को CM PSD के हाथों सम्मानित किया गया।

इस दौरान  विधायक सुरेश गढ़िया एवं पार्वती दास भी उपस्थित रहे। पर्यटक आवास गृह-बैजनाथ में मंथन और संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की संस्कृति और पोशाक को दुनिया के मंच पर प्रोत्साहित कर रहे हैं। उन्होंने Ecology-Economy-Technology में तालमेल के जरिये राज्य के विकास की गति बढ़ाने पर बल दिया। SHG की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य में लाखों बहनें `लखपति दीदी’ बन चुकी हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button