Blog

PM मोदी के बाद CM पुष्कर की Speaker-मंत्रियों से धुआंधार मेल-मुलाक़ात:AIIMS के Heli Ambulance सेवा का लाभ दुर्गम पहाड़ों को भी देने-1 Additional Helicopter देने की भी गुजारिश

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने PM नरेंद्र मोदी से Meaningful Meeting के बाद मंगलवार को नई दिल्ली में देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा-लोकसभा Speaker ओम बिड़ला और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल से शिष्टाचार मुलाक़ात की और कई अहम मसलों पर चर्चा उनके मध्य हुई। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री और BJP के President नड्डा से उत्तराखण्ड में AIIMS ऋषिकेश के Air Ambulance सेवा विस्तार-राज्य के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं के लिए एक अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए जाने संबंधी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति SICC Family केंद्रीय योगदान को ₹ 1,052 से बढ़ाकर ₹ 1,500 करने का आग्रह किया। 4 धाम यात्रा में AIIMS के विशेषज्ञ Doctors के योगदान और स्नातकोत्तर डॉक्टरों के रेजिडेंसी (DRP) में यात्रा ड्यूटी शामिल करने के लिए आभार जताया।

नड्डा को बताया गया कि जगजीवन राम मेडिकल कॉलेज, पिथौरागढ़ और पं. राम सुमेर शुक्ल मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर को शैक्षणिक वर्ष 2026-27 से प्रारंभ करने के लिए National Medical Commission और GoI में आवेदन किया जाएगा। THDC के सहयोग से निर्माणाधीन टिहरी मेडिकल कॉलेज की जरूरी मंजूरियाँ शीघ्र प्रदान करने-श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर की स्थापना और उसके सुचारु संचालन के लिए भारत सरकार से तत्काल सहायता का अनुरोध भी किया। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर को हर सम्भव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया।

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल से राज्य की 5 जल विद्युत परियोजनाओं के क्रियान्वयन से मुताल्लिक  अनुरोध किया। उन्होंने इसके बाबत सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में विशेषज्ञ समिति की संस्तुति का भी जिक्र किया। मंत्री ने Positive Action का यकीन दिलाया। राज्य की 21 जल विद्युत परियोजनाओं के प्रस्ताव हैं।

CM पुष्कर ने Speaker ओम बिड़ला को उत्तराखंड के 4 धाम का प्रसाद और राज्य के स्थानीय उत्पाद भेंट किए। उन्होंने राज्य में चल रहे विकास कार्यों, धार्मिक पर्यटन, सड़क संपर्क, स्वास्थ्य, और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button