उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

रुद्रपुर में भी CM पुष्कर का Road Show:नीचे बैठ के मथनी पर हाथ आजमाए:बोले,`लोगों का विश्वास अधिक मेहनत का भाव-संकल्प-ऊर्जा देता है’

Chetan Gurung

अपनी सरकार की तीसरी सालगिरह पर CM पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर (उधम सिंह नगर) में Road Show निकालने के साथ ही इस मौके पर आयोजित Stalls का निरीक्षण किया और नीचे बैठ के लगे हाथों मथनी पर हाथ आजमा को सभी को हैरान भी कर डाला। उन्होंने इस मौके पर लोगों से कहा कि उनका विश्वास और सम्मान उनको और अधिक मेहनत तथा संकल्प से सेवा कार्य करने के लिए प्रेरणा देता है।

 

मुख्यमंत्री Road Show के दौरान खुली गाड़ी पर थे। वह लोगों का अभिवादन करते और उन पर फूल बरसाते जा रहे थे। लोगों की तरफ से भी उन पर फूलों की बौछार हो रही थी। उन्होंने इस मौके पर आयोजित महिला स्वयं सहायता समूहों और सरकारी महकमों के स्टाल का निरीक्षण किया।

वेंडिंग जोन का उद्घाटन भी किया। एक स्टाल पर मथनी देख CM खुद को रोक नहीं पाए। वह वहीं बैठ के खुद भी मथनी को मथने लगे। सरकार के मुखिया के इस अंदाज और रूप को देख के अफसर और आम लोग चकित नजर आए।

सरकार ने अपने तीन साल पूरे होने के मौके पर सेवा-सुशासन-विकास की थीम पर राज्य भर में विकास खंड स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इनमें बहूद्देशीय शिविरों के आयोजन भी शामिल हैं। शिविरों में लोग अपनी पेंशन,रोजगार-शिक्षा-स्वास्थ्य और स्व रोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी हासिल कर रहे हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button