उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

पीने के पानी पर सरकार ने कसी कमर::सचिव शैलेश की सख्त हिदायत,`गर्मियों में लोगों को पेयजल समस्या न हों:हर पल चौकस रहें:जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित हों:4 धाम यात्रा मार्ग पर विशेष बंदोबस्त करें’

Chetan Gurung

गर्मियों की दस्तक तेज होने से पहले ही आज पेयजल सचिव शैलेश बगौली ने पेयजल महकमे के अफसरों और Engineers को बैठक बुला के सख्त फरमान सुना दिया कि गर्मी के मौसम में लोगों को पीने के पानी के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए अभी से ठोस कदम उठाएँ और हर पल एकदम चौकस रहें।

बैठक में जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों से सचिव ने कहा कि हर जिले में पेयजल उपलब्धता, लीकेज एवं पेयजल से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएँ। इन Rooms को कॉल सेंटर के तौर पर संचालित किया जाए। कंट्रोल रूम में जल संस्थान/जल निगम के सहायक अभियंता को नोडल अधिकारी नामित करें।

Shailesh Bagauli-Secretary (Drinking Water)

———–

शैलेश ने निर्देश दिए कि नोडल अधिकारियों को समयबद्ध रूप से शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करना होगा। पेयजल टैंकरों की नियमित साफ-सफाई के साथ जीपीएस (GPS) की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक डिवीजन में पर्याप्त टैंकर की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। पेयजल की बरबादी को रोकने पर ध्यान दें और लीकेज की समस्या के समाधान के लिए 1 अप्रैल से 15 दिनों का विशेष अभियान चलाएं।

–4 धाम यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था–

पेयजल सचिव ने निर्देश दिए कि चार धाम यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग स्थित चलित स्टैंड पोस्ट, Tanks एवं Water ATM  की नियमित सफाई सुनिश्चित करें। तीर्थ यात्रियों-पर्यटकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button