Action::काट दी सड़क-खुले छोड़ दिए गड्ढे-फैला दिया मलबा:DM सविन ने ठोंक दिया UPCL के JE-3 ठेकेदारों पर मुकदमा:रातों के बजाए दिन में ही खोद रहे थे सड़क:100 मीटर की मंजूरी पर 400 मीटर तक हो रही थी खुदाई:Restoration भी घटिया
राजपुर रोड-पटेल नगर-नेहरू कॉलोनी थाना में मुकदमे:चेताने पर भी न सुधरने पर सख्त हुआ प्रशासन

Chetan Gurung
मानकों के खिलाफ और देहरादून प्रशासन के हिदायतों की पूरी तरह अनदेखी कर सड़कों को काटने पर QRT ने DM सविन बंसल की सख्त ताकीद पर UPCL के 1 Junior Engineer के साथ ही 3 ठेकेदारों को कानूनी फंदे में लेते हुए चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
शहर के सड़कों में बिजली-सीवर लाइन भूमिगत करने के कार्य को सशर्त अनुमति दी गई है। उनको रात 10 से सुबह 5 बजे तक ही कार्य करने की मंजूरी UPCL को दी गई है। इस आदेश को कार्यदायी संस्था एवं ठेकेदार फाड़ के फेंक रहे। वे न सिर्फ दिन में भी कार्य जारी रख रहे बल्कि न तो खोदे गाड़े गड्ढे भर रहे न ही मलबे को दबा रहे। लोगों को इससे असुविधा हो रही और हादसों को भरपूर न्यौता मिल रहा।
ये सब देखते हुए DM ने Quick Reaction Team गठित कर सड़क पर चल रहे कार्यों को शर्तों के अनुरूप न होने पर Action लेने के निर्देश दिए। इसके बाद ही निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदारों के साथ 1 JE को लपेटे में लिया गया। चारों के खिलाफ राजपुर रोड-नेहरू कॉलोनी और पटेल नगर थाने में FIR दर्ज की गई। FIR में UPCL-ADB-अनुबंधित Firm लपेटे में आए हैं।
QRT ने पाया कि 100 मीटर की मंजूरी के बावजूद 300-400 मीटर तक की खुदाई हो रही थी। बेरिकेटिंग एंव सुरक्षा इंतजाम भी नहीं कर रहे। UPCL बिजली के तारों को Under Ground कर रहा है। इसके लिए Cable डाले जा रहे। देहरादून मसूरी मार्ग पर निरंजनपुर मंडी चौक से भूसा स्टोर तक कार्य करने को सशर्त अनुमति प्रदान की गई है।
देहरादून धर्मपुर-रिस्पना मार्ग एवं माता मन्दिर मार्ग किमी 1 और 2 (पेट्रोल पम्प से रेलवे फाटक के मध्य तक) सशर्त अनुमति प्रदान की गई है।