उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Congress की खुली-घनघोर कलह का फायदा लूटने उतरे CM पुष्कर का इंतखाबी तूफान:राजधानी के भीतर-बाहर सभाओं-Road Show का सैलाब:Local Bodies Election में एकदम Local मुद्दों Focus

Triple इंजिन की सरकार के लिए अवाम का मूड बन चुका है-PSD

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने Congress की घनघोर और खुली कलह का फायदा लूटने के अंदाज में Local Bodies Election में BJP प्रत्याशियों की खातिर अपने इंतिखाबी अभियान को धारदार बनाते हुए जनसभाओं और Road Show का सैलाब पैदा कर दिया है। वह एकदम Local मसलों को चुनावी जुबानी हमलों में शुमार कर लोगों को खींचने की कोशिश कर रहे। उन्होंने आज टिहरी के साथ ही देहरादून में हरबर्टपुर-सेलाकुई में भी जनसभाओं को अंजाम दिया।

लोकसभा और विधानसभा Election के इतर एकदम Local नेता के अंदाज में मुख्यमंत्री पुष्कर नगर निगम और नगर पालिका चुनाव वाले हिस्सों में जुबानी वादों और हमलों से विपक्ष के प्रत्याशियों को हिला रहे। बीच-बीच में वह Congress पर हमला करने के लिए कुछ राष्ट्रीय मुद्दे जरूर कुछ अनुपात में डाल रहे। हरबर्टपुर में उन्होंने Road Show के साथ ही जनसभा में दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा के बाद अब स्थानीय निकाय चुनावों में भी BJP को विजयी बना के Triple Engine की सरकार उत्तराखंड में बनाने का Mood अवाम ने बना लिया है।

रोड शो सहारनपुर रोड-पौंटा साहिब रोड और विकासनगर रोड से गुजरा। लोगों ने मुख्यमंत्री को फूलमालों से लाद डाला। आसपास के MLA मुन्ना सिंह चौहान और सहदेव सिंह पुंडीर उनके साथ थे। सेलाकुई में CM पुष्कर ने ट्रेंचिंग ग्राउंड के मुद्दे पर कहा कि इस समस्या का हल उनकी सरकार जरूर करेगी। इलाके की अन्य समस्याओं और दिक्कतों को भी दूर किया जाएगा। सेलाकुई की बुनियादी सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। Sports Ground भी बनाया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार के UCC-नकल विरोधी कानून और पारदर्शी परीक्षाओं के चलते प्रतिभावानों को 3 साल में मिली नौकरियों का भी जिक्र किया। काँग्रेस को उन्होंने सेना का अपमान करने वाली-आतंकवादियों की हमदर्द करार देते हुए विचारधाराशून्य बताया।

चुनाव प्रचार वाले दिन की शुरुआत टिहरी के चंबा में गबर सिंह चौक पर पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी शोभना धनोला के लिए जनसभा के दौरान PSD ने काँग्रेस पर वोट बैंक की सियासत को बढ़ावा देने और जनहित से जुड़ी योजनाओं की विरोधी होने की तोहमत लगाते हुए जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जल्द ही भूमि कानून और समान नागरिक संहिता लागू हो रहा। स्थानीय MLA किशोर उपाध्याय और अन्य पार्टी नेता भी उनके साथ मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button