अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

सर्दियों में भी 4 धाम आएँ श्रद्धालु-Tourists:Hidden-Virgin Destinations को करें Promote:CM पुष्कर ने यात्रा मार्गों पर सुरक्षा-Emergency बंदोबस्त पुख्ता करने के दिए निर्देश:GMVN के होटलों में 25 फीसदी छूट भी मिलेगी

Chetan Gurung

सर्दियों में भी श्रद्धालु और Tourists को 4 धाम यात्रा और पर्यटन के लिए आकृष्ट करने की खातिर CM पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में आला अफसरों को तमाम हिदायतें दीं और उसके मुताबिक जरूरी बंदोबस्त करने पर बल दिया। आज से ही अगले साल की 4 धाम यात्रा के लिए भी अभी से तैयारियों पर काम सरकार के स्तर पर शुरू कर दिया गया।

मुख्यमंत्री के मुताबिक गर्मियों और 4 धाम यात्रा के बाद पहाड़ और यात्रा मार्ग पर छा जाने वाली खामोशी-और ठप्प अर्थव्यवस्था को जीवित और सशक्त कर स्थानीय लोगों की आर्थिकी को संबल प्रदान करना होगा। गर्मियों और 4 धाम यात्रा मौसम में एक कदम रखने का ठौर नहीं होता तो शीतकाल में एक कदम रखने वाला नहीं होता।

इस असंतुलन को खत्म करने के लिए आज CM ने यात्रा एवं चारधाम यात्रा-2025 के संबंध में आयोजित बैठक में अधिकारियों को हर जरूरी निर्देश दिए। यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, खराब मौसम के दौरान आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली को प्रभावी बनाने और सड़कों की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करने के लिए निर्देश जारी किए।

उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने GMVN के होटलों में ठहरने पर 25 फीसदी छूट देने का निर्णय भी लिया है। इसका लाभ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया उठाया जा सकता है। यात्रा मार्ग पर गाड़ियों के लिए पार्किंग लॉट्स बनाने, श्रद्धालुओं की दैनिक धारण क्षमता को बढ़ाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और यात्रा प्राधिकरण में सम्मानित हक-हकूकधारियों को शामिल करने की हिदायत भी मुख्यमंत्री की तरफ से दी गई।

उन्होंने कहा कि राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों एवं अन्य Hidden-Virgin Destinations को भी बढ़ावा दें।स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और सुरक्षित आवास की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button