
Chetan Gurung
सड़क हादसों और इसके पीछे Over Speeding के संग शराब-नशे को भी वजह देखते हुए CM पुष्कर सिंह धामी ने हिदायत दी की Wine Shop-Bar तय वक्त पर सख्ती से बंद कराई जाएँ। Experts और अनुभवी लोगों की समिति का गठन कर हादसों को थामने की कोशिश की जाए। उनकी राय से सड़क हादसे रोकने के लिए सुरक्षा नियमावली बनाई जाए।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को आवास पर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक में इन फरमानों के साथ ही देहरादून से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए Fixed Wing Aircraft सेवा शुरू करने के निर्देश भी दिए। इसके शीघ्र संचालन के लिए निविदा और अन्य सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने की हिदायत दी।
मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि शराब की दुकानें-बार निर्धारित समय तक ही खुलें, इसकी निगरानी की जाए। रात्रि कालीन गश्त के दौरान एल्कोमीटर के साथ जांच और ओवर स्पीड के खिलाफ कार्रवाई करें। जन सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पाण्डेय, ADGP अजय प्रकाश अशुंमन और उपाध्यक्ष (MDDA) बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।