
खुद को CM पुष्कर सिंह धामी का करीबी और नातेदार बता के मौज-मस्ती करने की फिराक में टिहरी पहुंचे UP के गोंडा निवासी एक व्यक्ति को शक की बिना पर पुलिस ने धर-दबोचा तो उसका असली भेद खुल गया.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके नाम और संबंधों का गलत ढंग से फायदा उठाने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को दिए हुए हैं.
CM Pushkar Singh Dhami
—————
नई टिहरी से जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा,वह दिखने में UP का लगता था.वह खुद को मुख्यमंत्री पुष्कर का रिश्तेदार करार देते हुए धौंस जमाने की कोशिश कर रहा था.एक पल के लिए पुलिस और उससे मिले लोग उसकी धौंस में आते भी दिख रहे थे.वह खुद को CM का रिश्तेदार करार देते हुए टिहरी झील के प्रतिबंधित हिस्से तक जाने की कोशिश कर रहा था.
चंबा पुलिस को किसी ने इस शख्स और उसकी जिद की जानकारी दी.पुलिस मौके पर पहुँच के उससे पूछताछ करने लगी तो भी खुद को वह बहुत रसूख वाला और मुख्यमंत्री के परिवार का साबित करने की कोशिश कर रहा था.पुलिस फिर भी संतुष्ट नहीं हुई.उसने घुमा-फिरा के सवाल न कर के सीधे-सीधे सच बोलने की चेतावनी दी.
पुलिस के तेवर देख के उस युवक के तेवर और कस बल एकदम ढीले पड़ गए.उसने हकीकत बयां कर दी.उसने पूछताछ में अपना नाम शक्तिपाल सिंह वल्द अंग्ररेज बहादुर होना स्वीकार किया.ये भी बताया कि वह UP के गोंडा का रहने वाला है.उसकी मंशा पुलिस और Thdc के लोगों को धमका के प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुँचने की थी.बाद में लोगों को उस पर शक हुआ तो उसका खेल ख़त्म हो गया.