तीज-सावन के मौसम-गीतों-नृत्यों में सराबोर रहीं Governor-CM की अर्द्धांगिनीं:महिलाओं संग स्टेज पर भी उतरीं:CS-DM भी हुईं शरीक:पति की ख़ुशी-कामयाबी की खातिर CM आवास पर घंटों खूब झूमीं पत्नियाँ:जम के मनाई खुशियाँ
तीज Queen का आयोजन भी हुआ:एक पेड़ मां के नाम लगाने का भी सन्देश दिया

Chetan Gurung
रिमझिम बारिश की फुहारों के साथ मुख्यमंत्री आवास के JD हॉल में आज Governor और CM की अर्द्धान्गिनीं तीज के रंग में सराबोर और जम के लुत्फ़ लेती नजर आईं.राज्य की दो शीर्ष संवैधानिक हस्तियों की पत्नियाँ सैकड़ों महिलाओं के साथ नृत्यों-गीतों पर लुत्फ़ लेने खुद भी स्टेज पर उतर आईं.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने मेजबानी का जिम्मा बाखूबी संभाला.रंगों-उत्साह-ख़ुशी से सराबोर समारोह का उद्घाटन राज्यपाल की पत्नी गुरमीत कौर-गीता धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
समारोह में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और DM सोनिका भी शामिल हुईं.समारोह में महिलाओं और कलाकारों ने मनोरंजक-झुमाने वाली उत्तराखंड के लोक गीत और लोकनृत्य को पेश किया। गीता ने सभी मेहमानों को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस मौके पर तीज क्वीन प्रतियोगिता का अयोजन भी किया गया.इसमें सभी महिलाओं ने जोशो-खरोश के साथ शिरकत की.
गुरमीत कौर और गीता भी स्टेज पर आईं.गुरमीत ने चुटीले अंदाज में पति के लिए पत्नी की जिम्मेदारियों और कठिन कर्तव्यों का जिक्र कर हंसी-ठहाकों का माहौल भी पैदा किया.उन्होंने उत्तराखंड की हरियाली की तारीफ़ करते हुए कहा कि यहां कोने कोने में हरियाली का वास है। उत्तराखंड की महिलाओं को शक्ति का प्रतीक करार देते हुए कहा कि हरियाली तीज का उत्सव हमारे जीवन में नई उमंग और ताजगी लाता है।
गीता धामी ने स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि हरियाली तीज सौंदर्य, प्रेम, उमंग और सुहाग का त्योहार है। यह पर्व हम सभी को एक मंच में आने और खुशियां बांटने का सुखद अनुभव करवाता है। यह महीना भगवान शिव और पार्वती को समर्पित है। तीज हमें पारंपरिक वेषभूषा, रीति रिवाजों और परंपराओं से जोड़ने का काम करता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए “एक पेड़ मां के नाम” लगाने की अपील की.अध्यक्ष (उत्तराखंड महिला आयोग) कुसुम कंडवाल, अध्यक्ष (बाल आयोग) गीता खन्ना, अध्यक्ष (जिला पंचायत) मधु चौहान, विधायक सविता कपूर, सरिता आर्य, पद्मश्री बसंती बिष्ट, सरिता डोभाल,शबाली गुरुंग,चांद गुलाटी, दीपाली सिंह,अनीशा गुलाटी भी समारोह में जोर-शोर से शरीक हुईं.