
Graphic Era विवि में कल (6 अगस्त) श्रेष्ठ शोधकर्ताओं को सम्मान के तौर पर 1.50 करोड़ रूपये नकद बांटे जाएंगे.समारोह में ग्राफिक एरा के 163 शोधकर्ता सम्मानित होंगे।
समारोह में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 128 व ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के 35 शिक्षकों को शोधकार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान दिया जाएगा। इसमें शोधकर्ताओं के वर्ष-2021, 22 व 23 के शोधकार्य शामिल हैं। शोधकर्ताओं का आंकलन और चयन अवार्डस, साईटेशन, पब्लिकेशन, प्रोजेक्ट, पेटेंट, कॉन्फ्रेंस पेपर्स, रिकॉग्निशन, आदि मापदंडों को ध्यान में रखकर किया गया है। आंकलन रिसर्च अवार्ड रिव्यू कमिटी ने किया है। शोध सम्मान समारोह में नीति आयोग के सदस्य व ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. VK सारस्वत मख्य अतिथि होंगे।