उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

Big Story::Senior नौकरशाहों के बाद बारी अब DMs-HoDs की!CM पुष्कर इस बार पूरे घर के बदलने के Mood में!DHUN Town में से 2 समेत आधा दर्जन से अधिक Collectors के बदल सकते हैं चेहरे:फ़ाइल तकरीबन तैयार:सरकार के मुखिया की मुहर का इंतजार

लम्बे समय से खाली-दरकिनार IAS के दिलों में तबादलों के पदचापों से धड़कन बढ़ी: IFtS Cadre में कुछ को पुनर्वास-कुछ को झटका दे के Trailor दिखा चुकी है सरकार

Chetan Gurung

Senior नौकरशाहों और IFtS अफसरों के बाद अब CM पुष्कर सिंह धामी DMs-HoDs में चेहरों को बदलने के मूड में हैं.इसकी तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है.उनकी आखिरी मुहर का इन्तजार है.इसके आसार अधिक हैं कि DHUN Town (Dehradun-Haridwar-Udham Singh Nagar-Nainital) में से किन्हीं 2 की जगह नए चेहरे लाए जा सकते हैं.मुख्यमंत्री इन दिनों कड़े तेवर के चलते अधिक जाने जा रहे हैं.IFtS अफसरों के तबादलों में उन्होंने कुछ का पुनर्वास किया लेकिन कुछ को झटका दे दिया.

Top Sources के मुताबिक कम से कम 6-7 DM बदले जाने तय से हैं.2-3 जिलों के DM को ले के 50-50 फ़ीसदी सम्भावना है कि वे बदले या रोके जा सकते हैं.इतना जरूर है कि उनको ले के मंथन हो रहा है.सरकार ने कुछ को प्रशासनिक-कुछ को उनके कामकाज के तौर-तरीके और कुछ को अन्य वजहों से बदलने का मन बनाया है.

कुछ IAS अफसरों से उनकी मौजूदा Posting पर बने रहने या फिर कहीं और जाने को ले के उनकी इच्छा भी पूछी है.4 बड़े जिलों के कम से कम 2 DM तबादले के दायरे में हैं.किसी को वक्त काफी हो गया है तो किसी का Promotion सिर पर है.कोई Retirement के कगार पर है.बागेश्वर-पिथौरागढ़-अल्मोड़ा-पौड़ी-चमोली-उत्तरकाशी-टिहरी के Collectors की कुर्सी पर भी नई सूरत बैठी दिख सकती है.

मुख्यमंत्री की कोशिश है कि नौकरशाही को चुस्त-दुरुस्त-कसा जाए.नया Look दे के कामकाज के लिए प्रेरित किया जाए.जो ढीलापन दिखा रहे या फिर अवाम जिनसे खुश नहीं है, उनको झटका दे के नसीहत दी जाए.उनके सामने पौन 3 साल बाद के विधानसभा चुनाव बतौर लक्ष्य हैं.हर बार सरकार के लिए सियासी लोगों से ज्यादा कुछ नौकरशाह नासूर साबित होते रहे हैं.जो चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी की लुटिया डुबो गए.

पुष्कर इतिहास से सबक लेने और नए-त्वरित कदम उठा के हालात को जल्द से जल्द काबू में करने के सिद्धहस्त समझे जाते हैं.कुछ महकमों में उन्होंने सचिव और प्रमुख सचिव के स्तर पर हाल ही में कुछ ऐसे बदलाव किए, जो सरकार की छवि सुधार में मददगार साबित हो सकती है.आम लोगों से DM का सीधा वास्ता पड़ता है.उनके बर्ताव का बुरा और अच्छा असर सरकार और सत्तारूढ़ दल पर पड़ता है.तबादलों की तेज पदचापों को सुन लम्बे समय से System के किनारे शांत बैठे या फिर दरकिनार-उपेक्षित और मौके की उम्मीद में बैठे DM की अर्हता वाले नौकरशाह उम्मीदों के डोर जोड़े बैठे हुए हैं.

PSD ने लोकसभा और विधानसभा के 2 By-Elections के बाद इसके चलते सबसे पहले हर किस्म की नौकरशाही को हिलाने-डुलाने-होश में लाने-सक्रिय करने के कदम उठाए हैं.IFtS अफसरों के तबादलों में उन्होंने Record को ध्यान में रखा.जिन अफसरों की छवि को ले के सवाल उठते रहे, उनको एक किस्म से गहरा सदमा दिया.बाध्य प्रतीक्षा में बैठे प्रसन्न कुमार पात्रो को जायका सरीखा जिम्मा दे के उनका पुनर्वास कर दिया गया.

पात्रो की प्रतिष्ठा अच्छी समझी जाती है.उनको कुमायूं में आग में झुलस के वनकर्मियों की मौत के मामले में CCF से हटा दिया गया था.वन विकास निगम के MD की अहमतरीन कुर्सी से सुबुद्धि को न सिर्फ हटा दिया गया बल्कि सरकार ने उनको Director (Environment) का झुनझुना थमा के झटका दिया.उनके बाबत समझा जाता है कि शासन उनकी कार्यशैली से संतुष्ट नहीं है.

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button