दुकानों पर Nameplate:DM हरिद्वार ने कहा,`लोगों की सुविधा-जानकारी के आलावा कोई मकसद नहीं’:Sector-Zonal Magistrate तैनात

Chetan Gurung
दुकानों पर स्वामियों के Nameplate लगाने हल्ले-गुल्ले के मध्य हरिद्वार के DM धिराज सिंह गर्ब्याल ने सामने आकर कहा कि इसके पीछे सिर्फ लोगों की सुविधा और जानकारी के अलावा कोई और मकसद नहीं है.
DM हरिद्वार-धिराज सिंह गर्ब्याल
———————-
UP में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों पर ‘नेमप्लेट’ लगाने और मालिक तथा कर्मचारियों के नाम उन पर लिखने के निर्देश के बाबत उठे विवाद पर धिराज ने बताया, “लोगों को होटल के स्टाफ और मालिक के बारे में बताना गलत नहीं है.
उन्होंने कहा कि बाज़ारों में जो दुकानें होती हैं वहां भी बोर्ड लगे होते हैं.बोर्ड पर मालिकों का नाम होता है.कांवड़ मार्ग पर स्थित होटल-रेस्तरां-ढाबों में Nameplate से कांवड़ियों को पता रहेगा कि कौन इसके मालिक हैं.इसके बाद वे अपना फैसला ले सकते हैं.कांवड़ यात्रा और इसका केंद्र हरिद्वार है.
राज्य के कई राज्यों से लोग कांवड़ ले के यहाँ से गंगा जल ले के अपने घरों-गाँवों में जाते हैं.उनको दिक्कत न हो और आम लोगों को भी दिक्कत न हो, इसके लिए सेक्टोरल और जोनल मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.DM-हरिद्वार के अनुसार `श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पानी, शौचालय की व्यवस्था की गई है.कांवड़ मार्ग पर लाइट भी लगाई जा रही हैं.’