उत्तराखंडदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीय

50 हजार से अधिक आबादी वाले हर शहर में Modern Multi-purpose हॉल-Play Ground बनेंगे:CM पुष्कर ने 2 साल का वक्त दिया:10 दिनों में प्रस्ताव तैयार होंगे

संस्थान किसी एक खेल को गोद ले के बढ़ावा देने में हाथ बंटाए

Chetan Gurung

इस साल के आखिर में National Games की मेजबानी कर रहे उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में 50 हजार से अधिक आबादी वाले हर शहर में खेल विभाग आधुनिक सुविधाओं से सज्जित बहुउद्देशीय हॉल और खेल मैदानों का निर्माण करेगा.CM पुष्कर सिंह धामी ने खेल विभाग की समीक्षा के दौरान 2 साल के भीतर इन अवस्थापना सुविधाओं को तैयार करने और इनके प्रस्ताव देने के लिए 10 दिनों का वक्त दिया.उन्होंने संस्थानों से कोई भी एक खेल को गोद ले के उसको बढ़ावा देने की अपेक्षा की.

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में समीक्षा के दौरान कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए बहुउद्देशीय हॉल में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, बास्केटबाल और अन्य इंडोर गेम की व्यवस्था की जाए। इनके संचालन और रखरखाव की भी समुचित व्यवस्था की जाए. योजनाएं ठोस तरीके से बनाए जाए। कार्य धरातल पर दिखने चाहिए।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लोगों को मिले, इसके लिए योजनाओं का विभिन्न माध्यमों से प्रचार एवं प्रसार भी किया जाए। खेल विभाग खिलाड़ियों और विभागीय कार्मिकों के सहयोग से खेल परिसरों में स्वच्छता अभियान चलाएँ. उन्होंने अपेक्षा की कि राज्य में खेलों को तेजी से बढ़ावा देने के लिए संस्थान कोई एक खेल गोद ले के उनको प्रोत्साहित करेंगे. ये निर्देश दिए कि ‘मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखण्ड’ योजना के तहत ग्राम पंचायतों में स्थापित ‘ओपन जिम’ का क्रियान्वयन और प्रभावी तरीके से किया जाए।

बैठक में जानकारी दी गई मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत राज्य में  8 से 14 वर्ष के 3900 बालक एवं बालिकाओं को 1500-1500 रूपये की छात्रवृत्ति हर महीने दी जा रही है। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन खिलाड़ी योजना के तहत 2208 बालक एवं बालिकाओं को प्रतिमाह 2000-2000 रूपये की छात्रवृत्ति और 10-10 हजार रूपये प्रतिवर्ष खेल उपकरण के लिए दिए जा रहे हैं.आउट ऑफ टर्न योजना के अन्तर्गत 31 कुशल खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान की गई है।

बैठक में उपाध्यक्ष (अवस्थापना अनुश्रवण परिषद) विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली एवं खेल निदेशक जितेन्द्र कुमार सोनकर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री राज्य में खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं-किशोरों को खेलों के प्रति आकृष्ट करने में जुटे हुए हैं.इसके लिए उत्तराखंड राज्य ओलिम्पिक खेलों को आयोजित किया जा रहा.नवम्बर-दिसंबर में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है.इसके लिए हाल ही में खेल मंत्री रेखा आर्य ने केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से दिल्ली में मुलाकात कर तारीखों का ऐलान IOA से कराने का अनुरोध किया था.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button