
ChetanGurung
उत्तराखंड के 3 Top एथलीट लक्ष्य सेन-सूरज पंवार और परमजीत बिष्ट Paris Olympic में देश के लिए Medal और सम्मान जीतने के लिए कोर्ट और मैदान पर उतरेंगे.ओलिम्पिक में जाने वाले खिलाड़ियों के दल से आज दिल्ली में PM नरेंद्र मोदी मिले और उनको जीतने की शुभकामनाएँ दीं.CM पुष्कर सिंह धामी ने भी तीनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे भारत और देवभूमि के लिए पदक तथा सम्मान अर्जित करके ही लौटेंगे.Graphic Era Group of Institutions के Chairman डॉ कमल घनशाला ने अपने Students सूरज-लक्ष्य के साथ ही परमजीत को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने में वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.www.chetangurung.in से सूरज-परमजीत ने फोन पर कहा कि वे पदक के लिए अंतिम पलों तक जान लगा देंगे.
CM Pushkar Singh Dhami
——————————–
PM नरेंद्र मोदी के साथ फोटो सेशन के दौरान दिल्ली में ओलिम्पिक जाने वाले दल में परमजीत बिष्ट (बीच की लाइन में बाएँ से पहले) और सूरज पंवार (मध्य पंक्ति में दाएं से चौथे)
———————————————
सूरज और लक्ष्य Graphic Era विवि के Students हैं.सूरज को राज्य सरकार ने हाल ही में Out of Turn क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नियुक्त किया है.सूरज को ग्राफ़िक एरा विवि समूह ने लाखों की नकद मदद तैयारियों और हौसला बढ़ाने के लिए की है.उसको अपने यहाँ मुफ्त प्रवेश भी दिया.बैडमिन्टन के Top खिलाड़ियों में शुमार लक्ष्य को भी विवि समूह ने 10 लाख रूपये और अपने यहाँ प्रवेश दिया हुआ है.सूरज ने पेरिस के लिए काफी पहले क्वालीफाई कर लिया था.एक प्रमुख प्रतियोगिता को अचानक रद्द कर दिए जाने के चलते उसके लिए पसोपेश की स्थिति हो गई थी.
Dr Kamal Ghanshala (Chairman-GEGI)
—————-
सूरज मुख्य तौर पर 10 KM Race Walk Champion है.पेरिस में वह 35 KM Mix Race Walk में प्रियंका गोस्वामी के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेगा.ये Event ओलिम्पिक में पहली बार शामिल किया गया है.इससे उसके लिए ये ऐतिहासिक और पदक जीतने या अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सुनहरा मौका है.परमजीत बिष्ट 20 KM Race Walk में देश का प्रतिनिधित्व करेगा.ख़ास बात ये है कि 23 साल के दोनों एथलीट गोपेश्वर से हैं.जहाँ ढंग का एक खेल मैदान नहीं है.Rio Olympian Race Walker मनीष रावत और युवा महिला Race Walker मानसी नेगी भी गोपेश्वर (चमोली) से है.सरकार अब हो सकता है कि 3 ओलिम्पियन देने वाले शहर को एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक Ground का तोहफा दे.
सूरज-परमजीत-लक्ष्य को पेरिस ओलिम्पिक के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के लिए बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा कि वे देश के लिए गौरव भरे पलों को लाएंगे और पदक उनके गले में होगा.उत्तराखंड और देश के युवा खिलाड़ियों को वे देश के लिए अधिक से अधिक पदक ओलिम्पिक-विश्व-एशियाई खेल स्तर पर जीतने के लिए प्रेरित करेंगे.उत्तराखंड सरकार की खेल नीति और Out of Turn नौकरी के कदम से निश्चित रूप से राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को जबरदस्त प्रोत्साहन मिल रहा है.सरकार खिलाड़ियों को नौकरी से साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हर मुमकिन मदद मुहैया कराएगी.
Graphic Era विवि समूह के प्रमुख कमल घनशाला ने कहा कि सूरज-लक्ष्य और देश-प्रदेश का नाम रोशन करने की क्षमता रखने वाली हर प्रतिभा को समूह मदद और प्रोत्साहन देने के लिए हमेशा मौजूद रहेगा.उम्मीद है कि उनके दोनों Students देश के लिए पेरिस से पदक ले के ही लौटेंगे.पूरा देश और Graphic Era परिवार अपने प्रतिभावान Champion Students के साथ खड़ा है.सूरज-परमजीत आज PM मोदी से मिले ओलिम्पिक दल में शामिल थे.उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ तस्वीरें खिंचवाई.उत्तराखंड ओलिम्पिक संघ के महासचिव डॉ DK सिंह और CEO चेतन गुरुंग ने भी उत्तराखंड के तीनों खिलाड़ियों को ओलिम्पिक जाने वाली भारतीय टीम में चुने जाने के लिए बधाई देते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं.