
Chetan Gurung
CM बनने की तीसरी सालगिरह पुष्कर सिंह धामी ने बिना किसी धूम-धड़ाके के दिन भर विकास योजनाओं पर दिमागी कसरत-महकमों की समीक्षाएं करते हुए गुजारा.उन्होंने अवाम का अलबत्ता विश्वास बनाए रखने और सरकार चलाने में सहयोग के लिए आभार प्रकट जरूर किया.BJP के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट-कृषि मंत्री गणेश जोशी-प्रेमचंद अग्रवाल-पुनीत मित्तल और कई अन्य उनको बधाई देने आवास-सचिवालय पहुंचे.गुलदस्ते भेंट किए.
अपने CM बनने की तीसरी सालगिरह पर पुष्कर ने तमाम समीक्षा बैठकें कीं
—————————-
मुख्यमंत्री ने दो बार के मुख्यमंत्री कार्यकाल और चौथे साल में प्रवेश पर कहा कि ये सभी के स्नेह, समर्थन और आशीर्वाद से मुमकिन हुआ.आगे भी प्रदेश के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के लिए कार्य करते रहेंगे.उन्होंने तुष्टिकरण, लैंड जिहाद और जबरन धर्मान्तरण के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई तथा राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने का जिक्र किया.देवभूमि के मूल स्वरुप को बचाने और भ्रष्टाचार, नकल माफिया और दंगाइयों पर नकेल कसने को भी सरकार की उपलब्धियों में शुमार किया.
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तीसरी सालगिरह पर CM पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी और गुलदस्ता भेंट किया
BJP के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी
——————–
CM ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड सुशासन-विकास और प्रगति के नए सोपान गढ़ रहा है। आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उन्होंने शिक्षा प्रणाली में गुणात्मक सुधार, विद्यार्थी केंद्रित शिक्षा व्यवस्था पर जोर दिया. स्कूलों से बालिकाओं के ड्रॉप आउट को कम करने के लिए आवासीय छात्रावासों को और अधिक बढ़ावा देने-बच्चों के स्कूल बैग के बोझ को कम करने और सप्ताह में बस्ता मुक्त दिवस पर नैतिकता पर आधारित शिक्षा देने के निर्देश दिए। सचिव (शिक्षा) रविनाथ रमन ने शिक्षकों के ट्रांसफर में आ रही कठिनाइयों को पेश करने के साथ ही ट्रांसफर प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए बनाई जा रही नीति पर जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में व्यावसायिक आधारित शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। छात्र शैक्षिक भ्रमण योजना के तहत प्रत्येक विकासखण्ड से 50 मेधावी छात्र-छात्राओं को भारत भ्रमण पर भेजें। इनमें 50 प्रतिशत छात्राएं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री विद्यार्थी उपहार योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए मुफ्त नोटबुक उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुदंरम, शैलेश बगोली, डॉ. रंजीत सिन्हा, कुलपति (वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) प्रो. ओंकार सिंह, अपर सचिव रंजना राजगुरू, महानिदेशक (शिक्षा) बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।
एक और समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के दोनों मण्डलों में एक्सीलेंस सेंटर स्थापित करने के निर्देश देने के दौरान कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सरकारी तकनीकी संस्थानों से पास आउट छात्रों को अधिक से अधिक कैम्पस प्लेसमेंट मिल सकें। औद्योगिक संस्थानों की आवश्यकता के अनुरूप तकनीकी संस्थानों में आधुनिक कोर्स और आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार की पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराएं. उन्हें बाहर न जाना पड़े।