
Chetan Gurung
National Health Mission की उत्तराखंड Director स्वाति S भदौरिया आज नैनीताल में कई अस्पतालों और स्वास्थ्य Unit में अचानक जा धमकीं और जन सुविधाओं-सेवाओं का जायजा लिया.उनके कड़े तेवरों ने अफसरों के पसीने छुड़ाए. उन्होंने जिले में प्रस्तावित 2 Urban Health Centre की स्थापना के लिए कार्यवाही तेज करने और खाली पदों को NHM में भरने की हिदायत दी.
मिशन निदेशक (उत्तराखंड) स्वाति के अचानक मुआयने पर आने से खलबली मची रही.उन्होंने कई अस्पतालों को देखा और बारीकी से मुआयना किया.BD पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाली पदों को NHM के तहत शीघ्र भरने के निर्देश अधिकारियों को दिए। अल्ट्रासाउंड, Emergency, लैब, प्रसूति वार्ड, स्टोर व अन्य महत्वपूर्ण विभागों में कार्यवाही और सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने जिला चिकित्सालय में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के लिए व आकस्मिक सेवाओं को अधिक बेहतर करने,हाई रिस्क प्रेगनेंसी को चिह्नित कर संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश भी दिए. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सालय में टाइप 4 भवन, मेडिकल स्टोर, पार्किंग, क्रिटिकल केयर ब्लॉक,OPD ब्लॉक के निर्माण के लिए जगह का जल्द चयन करने के लिए भी कहा.
स्वाति ने GB पन्त चिकित्सालय परिसर मे टाइप 4, टाइप 3, भवन निर्माण के लिए पत्रवाली को तैयार कर जिला स्वास्थ्य समिति को पेश करने के CMO को दिए. निरीक्षण के दौरान भवाली सेनिटोरियम, बेस चिकित्सालय में स्वीकृत निर्माण कार्यो में तेजी लाने व BPHU के लिए धारी, ओखलकांडा, रामगढ़, रामनगर में स्थान का चुनाव करने के लिए भी निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में जिन 4 भवनों को ध्वस्त करने हैं, उनके निष्प्रयोज्य प्रमाण पत्र प्रथमिकता के आधार पर प्राप्त कर शासन को उपलब्ध कराएं. आयुष्मान आरोग्य मंदिर, खुर्पाताल के बाबत CMO को हिदायत दी कि EDL के तहत दवाइयों की मांग को ऑनलाइन ई-पोर्टल के मार्फ़त मांग पत्र समय से भेजें।
NHM State Chief ने जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHO) को तय समय पर पोर्टल पर कार्य सम्पादित कराने के भी निर्देश CMO डॉ श्वेता भंडारी को दिए.वह अस्पताल के स्टाफ से भी मिलीं और उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक तरुण कुमार टम्टा को सभी जरूरी सुधार कार्य जल्द से जल्द करने और मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में कोई लापरवाही-कोताही न करने के लिए भी चेताया।