
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी का उत्तराखंड के BJP प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट और समर्थन हासिल करने का सिलसिला आज हरिद्वार और टिहरी लोकसभा सीट पर कायम रहा.उन्होंने Road Show किए और जनसभा में अपील की कि PM नरेंद्र मोदी की हैटट्रिक बनाने के लिए जरूरी है कि BJP प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में विजय दिलाएं.हरिद्वार के पार्टी प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मुख्यमंत्री ने झबरेडा में सड़क पर खड़े हो के गरम जलेबी खाई तो लोग कौतुहल में दोनों को देखने आसपास खड़े हो गए.
झबरेडा में बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ सड़क पर खड़े हो के जलेबी खाते भीड़ से घिरे CM पुष्कर सिंह धामी:ऊपर की फोटो में रैथल में महिलाओं ने मुख्यमंत्री का अपने अंदाज में स्वागत किया
————————————
चौ.भरत सिंह DAV Inter College झबरेड़ा (हरिद्वार) में त्रिवेंद्र के लिए बुलाई गई जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूद्रपुर से सभी प्रदेशवासियों को अपना प्रणाम भेजा है। BJP प्रत्याशी को विजयी बना के ही मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकेंगे.19 अप्रैल का दिन देश का भविष्य तय करने के साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
पुष्कर ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस पर तमाम और करारे प्रहार किए.केंद्र के सहयोग से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का तेजी से विकास हो रहा है.फिर सत्ता सँभालने के बाद BJP सरकार विकास की रफ़्तार और बढ़ाएगी. त्रिवेंद्र के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी भी इस दौरान मौजूद रहे.
———————————–
घनसाली (टिहरी)-भटवाडी में टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के समर्थन में बुलाई गई जनसभा में CM ने स्थानीय शहीदों और वीरों को याद करते हुए उम्मीद जताई कि टिहरी लोकसभा की जीत में घनसाली विधानसभा नया रिकॉर्ड बनाएगी। प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड से विजय शंखनाद की शुरुआत की है। घनसाली विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं। घनसाली के विकास के लिए 77 करोड़ रुपए की 28 योजनाओं पर काम किया जा रहा है। टिहरी झील को पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। देहरादून से टिहरी के लिए टनल निर्माण से जुड़े DPR को तैयार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि एक ओर मोदी के विकास की गारंटी वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार है। दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों की देश को लूटने की गारंटी वाले लोग हैं। 2014 से पहले कांग्रेस सरकार में हर दिन घोटाले होते थे। इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस को भारी वोटों से हराकर टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र का रिकॉर्ड कायम रखना है।
—————————————
भारत-तिब्बत बॉर्डर के भटवाड़ी ब्लॉक की महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अनूठे अंदाज में स्वागत किया। हेलीपैड से भटवाड़ी जनसभा करने जा रहे मुख्यमंत्री को अचानक रैथल गांव की महिलाओं ने रास्ते मे रोक लिया। मुख्यमंत्री भी फ्लीट से उतरे और सीधे महिलाओं के बीच पहुंच गए। महिलाओं ने पहले मुख्यमंत्री धामी को अपने अंदाज में बुरांश के फूलों की माला भेंट कर इस्तकबाल किया.उच्च हिमालय क्षेत्र की जड़ीबूटी से बनी धूप (धुपाने) से पूजा की। इसके बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री से गढ़वाली बोली में कहा कि “भैजी हम दगड़ी फोटू त खींचा”। महिलाओं के इस अनुरोध पर मुख्यमंत्री खुद को रोक नहीं पाए और सभी दीदी-भुलियों के साथ खूब सेल्फी ली। इस दौरान मातृशक्ति के क्रेज को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी भी बेहद खुश उत्साहित दिखे.उन्होंने महिलाओं से उनकी समस्याओं पर खूब बातचीत की।
महिलाओं ने नौकरी में 30 फीसद आरक्षण, लखपति दीदी, मुफ्त गैस सिलेंडर समेत अन्य योजनाओं के लिए सरकार का खास तौर पर आभार प्रकट किया। साथ ही सरकार के बड़े फैसलों के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा की। रैथल गांव की सुनीता राणा, कुशला रावत, जगदम्बा राणा, बबिता रावत मुख्यमंत्री से मिल के उनका स्वागत करने वालों मिस शामिल रहीं.