
Chetan Gurung
Graphic Era Deemed University में International Seminar के दौरान Experts ने संचार की नई तकनीकों, सेमी कंडक्टर्स और डिवाइस इंटेलिजेंस के उपयोगों पर गहन मंथन और चर्चा के साथ ही आपस में विचार साझा किए।
दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन डिवाइस इंटेलिजेंस कंप्यूटिंग एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर हो रहा.पहले दिन रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स अनुप्रयोग प्रयोगशाला के निदेशक LC मंगल ने कहा कि डिवाइस इंटेलिजेंस का उपयोग आज के समय में बैंक, रेलवे,डिफेंस सिक्योरिटी, पुलिस महकमे में हो रहा.इसके जरिये निजी व सामाजिक सुरक्षा को बढ़ाकर फ्रॉड से बच सकते हैं।
IIT,रुड़की के प्रो.सुदीपदास गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को देश के सेमीकंडक्टर मिशन पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज की तकनीकी दुनिया में लगभग हर चीज इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इर्द-गिर्द घूमती है. ऐसे में सेमी कंडक्टर चिप्स के बिना इलेक्ट्रानिक मशीनों का कोई अस्तित्व नहीं रह जाएगा। सेमी कंडक्टर उद्योग आने वाले समय में युवाओं के लिए नए अवसरों की क्रांति लाएगा।
सम्मेलन में ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन के डॉ. निकोला मार्चेटी ने छात्र-छात्राओं को संचार तंत्र और उसकी तकनीकों पर जानकारी दी। मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान इलाहाबाद के पूर्व निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने भी मशीन इंटेलिजेंस पर व्याख्यान दिया। इस मौके पर सोविनियर का विमोचन हुआ। आज 70 से अधिक शोध पत्र ऑफलाइन व ऑनलाइन पढ़े गए।
सम्मेलन का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के साथ मिलकर किया है। कार्यक्रम में प्रो चांसलर प्रो. राकेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.संजय जसोला, HoD डॉ. इरफानुल हसन, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ. संतोष सर्राफ भी मौजूद रहे।