
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सचिवालय में आधुनिक तकनीक पर आधारित “E-Rupee” प्रणाली और 4 Agriculture Policy पर अमल शुरू किया। कीवी नीति, ड्रैगन फ्रूट, सेब तुड़ाई-तुड़ाई योजना और मिलट मिशन पर अमल शुरू हो गया। PSD ने ऐलान किया कि जल्द ही प्रदेश में Flower और हनी Policy भी लागू होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ई-रूपी प्रणाली राज्य के अन्नदाताओं के लिए एक नई पहल है। किसानों के लिए ये पारदर्शी, तेज और बिचौलिया-मुक्त डिजिटल भुगतान का नया माध्यम बनेगी। इस प्रणाली के अंतर्गत पायलट परियोजनाओं में किसानों को मिलने वाली अनुदान राशि ई-वाउचर (SMS या QR code) के माध्यम से सीधे उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी। इसका इस्तेमाल वे अधिकृत केंद्रों या विक्रेताओं से खाद, बीज, दवाएं खरीदने में कर सकेंगे।
CM ने ई-रूपी प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव-गांव में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को जागरूक करें। सरकार इस प्रणाली से राज्य के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कृषि एवं रोजगार को सुदृढ़ कर पलायन समस्या पर भी प्रभावी नियंत्रण करना चाहती है। चार नई कृषि नीतियों ये राज्य की कृषि में विविधता आएगी। कृषकों की आय में वृद्धि का आधार बनेंगी।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सेब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 2030-31 तक 5,000 हैक्टेयर में अति सघन बागवानी का लक्ष्य तय किया गया है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष (चाय विकास सलाहकार परिषद) महेश्वर सिंह मेहरा, उपाध्यक्ष (उत्तराखंड जैविक कृषि) भूपेश उपाध्याय, जड़ी बूटी सलाहकार समिति के उपाध्याक्ष बलबीर धुनियाल, राज्य औषधीय पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार, जड़ी बूटी समिति के उपाध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल, सचिव डॉ.SN पांडेय, महानिदेशक (कृषि) रणवीर सिंह चौहान, निदेशक (ITDA) गौरव कुमार मौजूद रहे।