ChetanGurung
उत्तराखंड National Games से 3 महीने पहले CM पुष्कर सिंह धामी खेल विभाग के Director जितेन्द्र सोनकर को हटा के उनकी जगह IAS अफसर और GMVN के MD प्रशांत आर्य को ले आए.प्रशांत के पास ICDS-महिला कल्याण विभाग के Director का भी जिम्मा है.
अचानक खेल निदेशक को हटाए जाने की वजह साफ़ नहीं जो पाई लेकिन प्रशांत को मुख्यमंत्री के Good Books में शामिल अफसरों में शुमार किया जाता है.उनको खेल मंत्री रेखा आर्य की भी पसंद समझा जाता है. जितेन्द्र खेल विभाग के अपर सचिव हैं लेकिन सरकार ने खेल और युवा कल्याण विभाग में सचिवालय Cadre की गरिमा रौन्क्ली को भी अपर सचिव बनाया हुआ है.
दो अपर सचिवों के बीच अभी तक कार्य विभाजन हुआ नहीं है.कुछ तकनीकी पेंच इस मामले में फंस रहे हैं.अभी तक अपर सचिव ही खेल और युवा कल्याण के पदेन निदेशक रहे हैं.अब अपर सचिव 2 हो गए हैं.निदेशक भी 2 हो गए हैं.एक निदेशक (प्रशांत आर्य) के पास अपर सचिव का जिम्मा नहीं है.दूसरे अपर सचिव गरिमा के पास निदेशक का जिम्मा नहीं है.देखना है कि सरकार इस पर कुछ कदम उठाती है कि नहीं.
38वें राष्ट्रीय खेल जनवरी-फरवरी (28 जनवरी-2025 से 14 फरवरी-2025) में हैं.Indian Olympic Association की President PT Usha ने इसकी तारीख का पत्र भी खुद CM पुष्कर सिंह धामी के IOA दफ्तर पहुंचे पर अपने हाथों से सौंपा था.25 October की IOA Special GM में इस पर मुहर लग जाना तय है.ऐसे में 3 महीने पहले खेल निदेशक को बदल के मुख्यमंत्री ने ये सन्देश देने की कोशिश की है कि वह NG तैयारियों को और रफ़्तार देना चाहते हैं.
ख़ास पहलू ये है कि NG तैयारियों में IRS अफसर सोनकर के साथ ही युवा कल्याण महकमे के 3 अफसर अजय अग्रवाल-शक्ति सिंह और नीरज अग्रवाल बाकायदा खेल विभाग में भी प्रमुख तौर पर कामकाज देख रहे हैं और NG Operation Wing में अहम ओहदे संभाले हुए हैं.खेल विभाग में अफसरों की पर्याप्त उपलब्धता न होने के चलते ऐसा किया जा रहा है.
इसी आधार पर दोनों विभागों के Merger की भी कोशिश त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मौजूदा पुष्कर सरकार में हो चुकी है.CM PSD ने इस प्रस्ताव से जुड़ी फ़ाइल को Cold Store में रखवा दिया था.खेल विभाग को ये मंजूर नहीं है और युवा कल्याण विभाग के अधिकांश अफसर-कर्मचारी भी इसके हक़ में नहीं हैं.