उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

एतिहासिक गढ़ी कैंट बाजार में CM PSD ने GST पर किया व्यापारियों-अवाम को जागरूक:स्वदेशी-स्थानीय उत्पादों को भी दिया बढ़ावा

Chetan Gurung

सुबह से तमाम आयोजनों-दौरों में मशगूल रहने के बाद देर शाम CM पुष्कर सिंह धामी आज अपने सरकारी बंगले के करीब मौजूद सेना की छावनियों से घिरे एतिहासिक गढ़ी कैंट बाजार पहुंचे और कारोबारियों से उनकी दुकान पर पहुँच के नई GST दरों पर चर्चा करने के साथ ही उनको इसका फायदा अवाम-ग्राहकों को देने में अहम भूमिका निभाने के लिए कहा। उन्होंने खुद ही कुछ दुकानों पर GST Sticker चिपकाए।

रविवार के बावजूद हमेशा की तरह भीड़ से अटे गढ़ी कैंट बाज़ार में मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से नए GST स्लैब पर उनकी राय जानी और Feedback लिया। PSD लगातार अलग-अलग शहरों में जा के व्यापारियों और आम लोगों से बाजार में मिल के उनको GST की संशोधित दरों के बारे में जागरूक करने की कोशिश कर रहे।

CM ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जनता को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं पर GST दरों में कमी की है। “Next Generation GST” के रूप में शुरू यह पहल जनता को राहत देगी। व्यापार और अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी।

सरकार के मुखिया को बाजार में इस अंदाज में देख लोग हैरान और खुश दिख रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के कहने पर स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी हामी भरी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के लिए स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना और भी महत्वपूर्ण है। यहां के स्थानीय उत्पाद देशभर में अपनी अलग पहचान रखते हैं। उनके साथ मंत्री और स्थानीय MLA गणेश जोशी थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button