
Civil Defence की रंगों से सराबोर होली का आयोजन इस बार Graphic Era विवि में खेली गई और उसके Chief Warden तथा Graphic Era Group of Institutions के प्रमुख डॉ कमल घनशाला ने सभी के साथ होली खेलने के साथ ही अपने सुरीले गानों से महफ़िल में अधिक मजबूत रंग जमाते हुए उसको लूट लिया.
नागरिक सुरक्षा संगठन के होली मिलन समारोह में प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया गया आज दोपहर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के ग्राउंड में रंगों के पर्व का धूम धड़ाके के साथ आयोजन किया गया। समारोह में अबीर-गुलाल खूब उड़े.एक से एक हिट-सुपर हिट गानों की प्रस्तुतियों ने समां बांधे रखा.
चीफ वार्डन व ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष प्रोफेसर कमल घनशाला और ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक डॉ पुनीत त्यागी ने झुमा डालने वाले गानों से लोगों को मस्त कर डाला.लोगों ने खूब तालियां पीट के उनका हौसला बढ़ाया। होली मिलन समारोह में नागरिक सुरक्षा संगठन के उप नियंत्रण श्यामेंद्र कुमार साहू और अन्य पदाधिकारियों ने भी शिरकत कीl