
Chetan Gurung
मानवीय मूल्यों को शिक्षा से जोड़ने पर Graphic Era डीम्ड विवि में 5 दिवसीय Faculty Development Program में Experts अभिनव तरीके बताएँगे। इसकी शुरुआत आज हो गई।
विवि के KP नौटियाल भवन में FDP के पहले दिन मानवीय मूल्यों को सहजता से शिक्षा के साथ जोड़ने पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के VC डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि मूल्य ही छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार, नैतिक और करुणाशील पेशेवर बनने की दिशा दिखाते हैं। उनके भीतर अच्छे मानव मूल्य केवल उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए ही नहीं बल्कि उनके कार्य स्थल और समाज के लिए भी जरूरी है।
AICTE के विशेषज्ञ डा. हिमांशु कुमार राय ने कहा कि मानवीय मूल्य वे बीज हैं जिसमें इमानदारी, सहानुभूति और पारस्परिक सम्मान सरीखे गुण जन्म लेते हैं। यही गुण व्यक्ति को भीतर से समृद्ध करते हैं। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर डा. संतोष एस सर्राफ ने कहा कि तकनीक विशेष कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित कर रहा है। ऐसे समय में मानव मूल्यों का समावेश संतुलित और संवेदनशील समाज के निर्माण के लिए अनिवार्य है।
FDP का आयोजन विवि के Universal Human Values Cell ने किया। कार्यक्रम में मानवीकी एवं सामाजिक विभाग की अध्यक्ष डा. प्रतिभा लामा, आशुवेंद्र सिंह, डा. आकाश मिश्रा, डा. संतोषी शाह, UHV Co-Ordinator Dr ऋचा थपलियाल, डा. अनुराग विद्यार्थी, डा. चंद्र किशोर मौजूद रहे।