उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

देहरादून-Delhi Elevated Road शुरू हो रही:रिस्पना-बिंदाल Elevated Road पर नजरें इनायत करे केंद्र सरकार-CM पुष्कर:Financial Management में उत्तराखंड का शानदार प्रदर्शन:छोटे राज्यों में दूसरा दर्जा

Cameraman भूमेश की Coffee Table Book `Aerial Vistas of Uttarakhand’ का विमोचन किया

Chetan Gurung

Dehradun-Delhi Elevated Road के जल्द शुरू होने और 2-ढाई घंटे में दोनों छोटी-बड़ी राजधानी के बीच की दूरी निबट जाने की संभावना को देख CM पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से शहर के बीच 26 KM लंबी रिस्पना-बिंदाल Elevated Road के निर्माण में मदद की गुजारिश की।

उन्होंने Cameraman भूमेश भारती की Coffee Table Book `Aerial Vistas of Uttarakhand’ का विमोचन करने के दौरान कहा कि सड़कों-Highway की दुनिया में प्रगति से देहरादून में आबादी-Tourists का दबाव बहुत अधिक बढ़ जाएगा। इससे उत्पन्न होने वाली कठिन चुनौतियों से निबटने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करना होगा। राज्य सरकार  Planning की चुनौती पर अभी से कार्य कर रही है| रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड के लिए केंद्र से अनुरोध इसी लिए किया गया है| पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए Floating Population को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए NITI आयोग से Special Grant देने का अनुरोध किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य SDG Index में पहले स्थान पर रहा| GEP लागू करने वाला पहला राज्य बना। UCC लागू करने वाले भी सबसे पहले साहसी राज्य बने| 6500 एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवा चुके हैं| निरंतर विकास से जुड़े Innovative कार्य किए जा रहे हैं। भूमेश भारती की तारीफ करते हुए कहा कि 15 वर्षों की अथक साधना, समर्पण और संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ उन्होंने उत्तराखंड की प्रकृति और संस्कृति को अद्वितीय फोटोग्राफी से साकार रूप दिया।

PSD ने यकीन जताया कि उनकी कॉफी टेबल बुक जो भी देखेगा, वह उत्तराखंड की नैसर्गिक सुंदरता से अभिभूत उत्तराखंड की ओर खींचा चला आएगा।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार “Destination Uttarakhand ” को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित कर रही है।

उन्होंने कहा कि “New Tourism Policy” के अंतर्गत निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया गया है। राज्य में 2 Spiritual Zone तैयार किए जा रहे हैं। धार्मिक, साहसिक, ईको-टूरिज्म, वेलनेस टूरिज्म, एग्रो टूरिज्म और फिल्म पर्यटन को विकसित किया जा रहा है। केदारखंड की भांति मानसखंड कॉरिडोर को भव्य रूप में विकसित किया जा रहा है।ऋषिकेश और हरिद्वार को योग और आध्यात्मिक केंद्रों के रूप में वैश्विक स्तर पर प्रमोट करने के उद्देश्य से योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जा रहा है।

CM ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हर्षिल-मुखबा के दौरे पर आए। उत्तराखंड में शूटिंग करने पर फिल्म निर्माताओं को विशेष सब्सिडी और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। उत्तराखंड को राष्ट्रीय स्तर पर Most Film Friendly State Award मिला। DG (Information) बंशीधर तिवारी, VC-Doon University की VC सुरेखा डंगवाल भी इस मौके पर मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button