उत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीय

• युवाओं के कंधों पर उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का अहम जिम्मा:CM पुष्कर ने खटीमा में युवाओं से कहा,`Start Ups में योगदान दें-राज्य सरकार पूरी मदद करती रहेगी’:खटीमा CM Camp Office में अपनी बात कहने पहुंचे युवाओं की फौज

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं से संकल्प के साथ अपने तय लक्ष्य पर आगे बढ़ने और उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में अहम योगदान देने के लिए आगे आने की अपेक्षा की। खटीमा में CM Camp Office में मुख्य सेवक युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने  कहा कि युवा ऊर्जा, उम्मीद और सकारात्मक सोच से भरे हों, तो माहौल खुद बा खुद उत्साह से भर जाता है।

उन्होंने कहा कि मेरे अनुभव ने मुझे बताया है कि जिस देश के युवा ठान लें वे अपने देश को शिखर पर ले जाना चाहते हैं, तो उस देश को आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता।आज भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि हमारे युवा सजग और जागरूक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड के हजारों युवा सेना और अन्य सुरक्षा सेवाओं,सरकारी और प्राइवेट नौकरियों में, Start Ups और नए व्यवसायों में बेहतरीन काम कर रहे हैं। कोई भी राष्ट्र आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से तब तक विकसित नहीं हो सकता जब तक वहां की युवा शक्ति संगठित, आत्मनिर्भर और राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित ना हो।

CM PSD ने कहा कि Start Up Policy आने के बाद नौकरी करने के बजाए उत्तराखंड में अपने कारोबार को Establish करने की संस्कृति तेजी से ऊपर आई है। राज्य सरकार स्टार्ट अप्स को आर्थिक सहायता देने के साथ ही उन्हें पूरा माहौल मुहैया करा रही है। राज्य में 1100 से अधिक स्टार्ट अप्स को मान्यता देते हुए अत्याधुनिक 15 इनक्यूबेटर स्थापित किए हैं। खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, IT, AI, जैव प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्रों में काफी प्रगति की है।

कार्यक्रम में निकिता उपाध्याय, कविता गोस्वामी, खुशी जोशी, चारु बोरा, पूर्वा गोस्वामी,हर्षिता राणा, गुलनाज, सुरजीत सिंह, रोहित जोशी सरीखे युवाओं ने अपनी बात रखी। इस अवसर पर जिलाधिकारी (उधम सिंह नगर) नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी (चम्पावत) मनीष कुमार भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button