
Chetan Gurung
Committee of Secretaries (सचिवों की Cabinet) की अहम बैठक में आज तमाम अहम मुद्दों पर गहन मंथन के साथ ही विकसित भारत-2047 के लिए हर DMs को अगले 10 सालों का लक्ष्य तैयार कर Plan तैयार करने के निर्देश जारी हुए। DMs से VC के जरिये Chief Secretary आनंदबर्द्धन ने Covid-19 से बचाव के बाबत Feedback लेते हुए जरूरी हिदायतें दीं। सचिव (स्वास्थ्य) डॉ. R राजेश कुमार से अब तक की तैयारियों पर ताजी Report ली।
मुख्य सचिव ने Governing Council Meeting में PM नरेन्द्र मोदी के भाषण की मुख्य बातों पर सभी अफसरों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि विकसित भारत 2047 के लिए विकसित ग्राम, विकसित शहर, विकसित जनपद की तर्ज पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए सभी जनपद अगले 10 वर्षों के लिए अपने लक्ष्य निर्धारित और Plan तैयार करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य को एक स्थान Identify कर उसे वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाना होगा। प्रदेश में उत्पादित वस्तुओं के निर्यात बढ़ाने के साथ स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाए। इसके लिए उद्योग विभाग योजना तैयार करे। 21वीं सदी प्रौद्योगिकी संचालित सदी है। योजनाओं और कार्यों में नई प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए आम लोगों तक सरकारी योजनाओं और कार्यों का लाभ समय पर पहुंचाना होगा।
CS AB ने EV सेक्टर के महत्त्व को देखते हुए प्रदेश के भीतर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की दिशा में कार्य किए जाने पर बल देते हुए कहा कि आने वाले समय में नई-नई तकनीकों के प्रशिक्षण को अपनी शिक्षा और कौशल विकास से जोड़े जाने की जरूरत है।
Chief Secretary ने प्रदेश में वैदिक गणित को भी बढ़ावा देने और उच्च शिक्षा, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा महकमे को मिलकर इस क्षेत्र में कार्य करने की दरकार जताई। उन्होंने पांडुलिपियों के डिजिटाईजेशन किए जाने के भी निर्देश संस्कृति विभाग को दिए। उन्होंने गृह एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से प्रदेश में स्टेट कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पाँस टीम भी तैयार करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने दीर्घकालिक एवं लैगेसी मुद्दों को छांट कर सम्बन्धित विभागों को भेजें। ऐसे मामलों को उच्च स्तर पर निस्तारित करने के प्रयास किए जाएंगे। 5 जून को पर्यावरण दिवस को बड़े स्तर पर मनाए जाने पर भी फैसला हुआ। इसके लिए प्रमुख सचिव (वन) RK सुधांशु को जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रमुख सचिव L फैनई, R मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव शैलेश बगोली, नितेश कुमार झा, राधिका झा, दिलीप जावलकर, रविनाथ रमन, डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, चंद्रेश कुमार यादव, Commissioner (कुमायूं) दीपक रावत, डॉ. V षणमुगम, डॉ. R राजेश कुमार, डॉ. नीरज खैरवाल, Commissioner (Garhwal) विनय शंकर पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार चौधरी, विनोद कुमार सुमन, रणवीर सिंह चौहान एवं युगल किशोर पंत उपस्थित थे।