
Chetan Gurung
स्कूली शिक्षा का राज्य में पूरी तरह कायाकल्प करने के लिए CS राधा रतूड़ी ने आज सभी DMs को साफ तौर पर हिदायत दी कि वे अपने जिले में इसके लिए गंभीरता के साथ ज़िम्मेदारी निभाएँ।
सचिवालय में माध्यमिक शिक्षा में समग्र शिक्षा तथा सम्पर्क फाउण्डेशन के तहत Teaching Learning Materials (TLM) व Degital Resource की जरूरत से मुताल्लिक सम्पर्क योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को हर महीने एक बार जरूर योजना की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड एवं सम्पर्क फाउण्डेशन के बीच साल-2014 में इस बाबत करार हुआ है। इसके मुताबिक राज्य के 13 जिलों के 95 Block के 11479 स्कूलों में Digital Resource-TV Devices Resource-TV Devices Smart LED TV- सम्पर्क स्मार्टशाला FLN and Science TV Devices (1000 से अधिक आफलाइन कंटेट के साथ), Video के माध्यम से स्कूलों को स्मार्ट क्लासेज में अपग्रेड करने की कोशिश की जा रही है। राधा ने DM Dashboard के जरिये इस योजना की लगातार Monitoring करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने जिलाधिकारियों को DEO तथा BEO संग सम्पर्क योजना की स्कूलों में अधिकतम उपयोगिता की समीक्षा-विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्मय से भी इस योजना का अनुश्रवण सुनिश्चित करने को कहा। जिला शिक्षा अधिकारियों तथा प्रिंसिपल डाइट (DIETS) को सम्पर्क योजना की उपयोगिता की समीक्षा तथा क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी के लिए सर्कुलर जारी करने के लिए भी कहा।
चम्पावत, सितारगंज, पौड़ी, खिर्सू, डीडीहाट तथा ऊखीमठ Block में इस योजना पर खास तौर से ध्यान दिया जा रहा है। राधा ने इस योजना को शिक्षा के क्षेत्र में महाअभियान बनाने और इसमें खण्ड शिक्षा अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम पंचायतों, अभिभावकों के साथ ही सभी लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने टीचर्स रिपोर्ट कार्ड का भी विमोचन किया। बैठक में सचिव रविनाथ रमन के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी तथा सभी जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे |