उत्तराखंड

आशीष ध्यानी उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के State President-हरीश GS:संगठन को सशक्त कर उठाएंगे साथियों के हक की आवाज

www.chetangurungg.in

पत्रकारों की सबसे बड़ी संस्था उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के सालाना सम्मेलन में आशीष ध्यानी सर्व सम्मति से नए State President चुन लिए गए। General Secretary की ज़िम्मेदारी फिर से हरीश जोशी को सौंप दी गई। आशीष ने कहा कि कठिन और संकटग्रस्त दौर से गुजर रहे पत्रकारों के हक और हितों के लिए संगठन जोरदार ढंग से आवाज उठाएगा और उनकी लड़ाई लड़ने में जान लगा देगा।

 

यूनियन के अध्यक्ष की कुर्सी भूपेन्द्र कंडारी का कार्यकाल खत्म होने और उनके उत्तरांचल Press Club अध्यक्ष चुन लिए जाने से खाली था। इसके चलते आशीष को उनकी जगह परंपरा के मुताबिक बिना किसी चुनाव के सर्वसम्मति से चुन लिया गया। आशीष ने यूनियन को मजबूत और पत्रकारों में एकता को मजबूत करने को भी लक्ष्य में शामिल बताया।

आशीष और हरीश ने संयुक्त व्यक्तव्य में कहा कि पत्रकार न सिर्फ घनघोर संघर्ष के दौर से गुजर रहे बल्कि उनके खिलाफ तमाम सियासी और अन्य शक्तियाँ भी भू-खनन-ड्रग्स माफिया के साथ काम कर रही हैं। कई पत्रकार फाकाकशी से गुजरते हुए भी अपने सिद्धांतों और पत्रकारीय मूल्यों से समझौता किए बिना अपना फर्ज निभा रहे। उनके लिए यूनियन अंधे की लाठी बनेगा।

उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार से पत्रकारों के कल्याण और सुरक्षा के लिए कदम उठाने की गुजारिश की जाएगी। वरिष्ठ पत्रकारों और यूनियन के संरक्षकों चेतन गुरुंग-नवीन थलेडी-देवेंद्र सती-विकास धूलिया-मनमोहन शर्मा और गिरिधर शर्मा ने आशीष और हरीश के साथ ही उपाध्यक्ष चुने गए तिलकराज को भी बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button