खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने कबड्डी कोर्ट में उतर गए CM पुष्कर:महिला पहलवानों का उत्साह बढ़ाया:कहा,`PM मोदी की अगुवाई में खेल शक्ति बनने जा रहा भारत’:उत्तराखंड खेलों को बढ़ावा देने के हर मुमकिन कदम उठाएगा
50वीं Junior National कबड्डी प्रतियोगिता का रोशनाबाद में किया उद्घाटन:कहा खेल भूमि भी बनेगी देवभूमि

Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को इंडोर स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार में उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन द्वारा आयोजित 50वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चौंपियनशिप का शुभारंभ किया। उन्होंने देशभर से आए सभी खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का देवभूमि उत्तराखंड में स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चौंपियनशिप की मेजबानी करने का अवसर प्राप्त होना गर्व की बात है।
कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने खुद CM पुष्कर सिंह धामी भी कुछ देर के लिए कोर्ट में उतर गए
—————
महिला पहलवानों के दाँवपेंच देख के उनका उत्साह बढ़ाया
————-
मुख्यमंत्री ने कहा कि कबड्डी हमारे देश का प्राचीन खेल होने के साथ-साथ एक विशिष्ट खेल भी है। इस खेल में सफलता के लिए जहां एक ओर खिलाड़ी की फुर्ती, ताकत और गति महत्वपूर्ण होती है वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों में धैर्य और टीम स्पिरिट की भी आवश्यकता होती है। इसमें सिर्फ शारीरिक दम-खम ही नहीं बल्कि मानसिक मजबूती की भी जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि वे भी अपने स्कूल के दिनों में कबड्डी खेला करते थे।
मुख्यमंत्री ने आज हरिद्वार Sports Complex (रोशनाबाद) में 50 वीं Junior National कबड्डी Championship का उद्घाटन करने के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में आज भारत खेलों की दुनिया में भी शक्ति बनने की दिशा में बढ़ रहा। उन्होंने खुद भी साफा बांध के कबड्डी खेल के लोगों को रोमांचित और खिलाड़ियों को उत्साहित किया। कुश्ती Camp में भी महिला खिलाड़ियों के दाँवपेंच देख उनकी हौसला अफजाई की।
उन्होंने कहा कि एक समय था, जब खिलाड़ियों के चयन में भाई-भतीजावाद होता था। अच्छे खिलाड़ियों को मौका कम मिलता था। पारदर्शिता से चयन नहीं होता था। नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ये सब खत्म हुआ और पारदर्शिता ने स्थान बनाया। अब होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का भरपूर अवसर मिल रहे हैं। देश-दुनिया में कोई खेल प्रतियोगिता होती है तो देश का प्रतिनिधित्व करने वाले Players से प्रधानमंत्री मोदी मिलकर उनका हौंसला बढाते हैं। पदक जीते या वंचित रह जाएँ, वह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का कार्य करते हैं।
PSD ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया योजना शुरू की। देश में एक मजबूत स्पोर्ट्स इको सिस्टम की नींव भी रखी। उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार खेल संस्कृति विकसित करने के साथ-साथ खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास भी कर रही है। प्रदेश नई खेल नीति लागू कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 8 वर्ष की उम्र से ही प्रतिभावान बच्चों को तैयारी करने के लिए खेल-छात्रवृत्ति देने, खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण फिर लागू करने एवं प्रदेश के खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को दोगुना करने जैसे अनेकों निर्णयों के माध्यम से प्रदेश के खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। शीघ्र ही राज्य में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे इन प्रयासों का ही परिणाम है कि आज उत्तराखंड, देवभूमि के साथ-साथ खेलभूमि के रूप में भी अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। 28 जनवरी से उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन के लिए राज्य सरकार ने अवस्थापना सुविधाओं के विकास में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। नए खेल मैदानों का निर्माण करने के साथ पहले से बने स्टेडियमों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। वाटर स्पोर्ट्स के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने और साइकिलिंग ट्रैक का निर्माण करने के साथ ही शूटिंग रेंज को अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।
CM ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के उद्देश्य से इस बार के राष्ट्रीय खेलों को ‘ग्रीन गेम्स’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने राज्यों की टीम में शामिल खिलाड़ियों की मार्च पास्ट के दौरान उनकी सलामी ली। खुद भी कोर्ट में उतरे और कबड्डी खेल के सभी को हैरान और खिलाड़ियों के जोश को दोगुना कर दिया। वह DSO शबाली गुरुंग और कुश्ती संघ के अनुरोध पर National Games तैयारियों के लिए बगल में चल रहे कुश्ती शिविर में भी पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने महिला पहलवानों के दांवपेंचों को देख के उन्होंने उनका उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर DM कर्मेन्द्र सिंह, SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, HRDA VC अंशुल सिंह, CDO आकांक्षा कोण्डे, राष्ट्रीय कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवी सिंह गहलोत, उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी, उत्तरांचल ओलिम्पिक एसोसिएशन के महासचिव DK सिंह, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, कुंवर प्रणब सिंह चैम्पियन, संजय गुप्ता, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर भी उपस्थित थे।