उत्तराखंडक्राइमदेशयूथराष्ट्रीय

Innova सड़क हादसे में 6 युवाओं की मौत पर खुद DGP ने जारी की सख्त Traffic Guide Lines:नशा अधिक होने पर पुलिस घर तक छोड़ेगी:हादसे पर बार मालिक-पुलिस पर भी होगी कार्रवाई:CCTV की संख्या बढ़ाई जाएगी

Chetan Gurung

राजधानी में Innova SUV पर सवार 6 युवाओं की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत और उनके नशे में होने के अंदेशे के मद्देनजर आज खुद DGP अभिनव कुमार के दस्तखत से पुलिस ने बेहद सख्त Traffic Guide Lines जारी कर दी। अधिक नशे की सूरत में ग्राहक के नियंत्रण में न होने पर बार-होटल संचालकों के लिए ज़िम्मेदारी तय कर दी गई है की वे पुलिस को इसकी सूचना देंगे।पुलिस उस शख्स को गंतव्य तक छोड़ के आएगी।हादसा होने की सूरत में संबन्धित पुलिस चौकी प्रभारी-कोतवाल और होटल-बार प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

DGP Abhinav Kumar

———–

 

अल्मोड़ा बस हादसे के बाद गढ़ी कैंट-बल्लुपुर चौक मार्ग के ONGC चौक पर Container और Innova कार में भीषण हादसा हो जाने के बाद पुलिस ने यातायात में सख्ती कर दी है। नशे के चलते वाहन चलाने की स्थिति न पाई जाने पर बार-होटल-रेस्तरां प्रबंधन उसको रोक के पहले उसके परिवार को सूचित कर बुलाएगा।परिवार से संपर्क न होने पर पुलिस को 112 पर सूचित करेंगे। उस सूरत में पुलिस गंतव्य तक छोड़ के आएगी।

उतावलेपन-लापरवाही से गाड़ी चलाने-दूसरी गाड़ी से प्रतिस्पर्द्धा करने-जनहानि पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल,बिना अनुमति सार्वजनिक स्थानों पर तेज गाड़ी चलाने पर भी कार्रवाई की जाएगी। Public Place पर दारू पीने और पिलाने वालों पर कार्रवाई होगी।CCTV से शहर भर में करीब से यातायात पर नजर रखी जाएगी.देर रात तक खुलने वाले बार-Pub के लाइसेन्स चेक कर जरूरी होने पर कार्रवाई की जाएगी.Over Speed-Over Loading-नशे में गाड़ी चलाने पर चालक-मालिक पर Action होगा। नाबालिग वाहन चलाएगा तो उसके संरक्षक और अभिभावक पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button